नोएडा । सीपीआईएम यूसुफपुर चक शाहबेरी ब्रांच सचिव, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के उपाध्यक्ष, सीटू जिला कमेटी सदस्य, व यूसुफपुर चक शाहबेरी रेहड़ी पटरी बाजार कमेटी के अध्यक्ष कामरेड मिथिलेश गुप्ता का 29 नवंबर 2022 को अचानक हृदय गति रुक जाने के चलते निधन हो गया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव राम स्वारथ, माकपा नेता नरेंद्र पांडे, जनवादी महिला समिति की नेता रोमा शर्मा सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं, परिजनों व पटरी दुकानदारों, मजदूरों ने अपने प्रिय नेता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कॉमरेड मिथिलेश गुप्ता को लाल सलाम, मिथिलेश गुप्ता अमर रहे, मेहनतकशों के नेता को लाल सलाम के नारों व लाल झंडे के साथ अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार हिंडन नदी श्मशान घाट सेक्टर- 63, नोएडा पर किया गया। गंगेश्वर दत्त शर्मा ने व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिथिलेश गुप्ता के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया और और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी व मजदूर संगठन सीटू उनके साथ है।
माकपा नेता नरेंद्र पांडे ने कहा कि 55 वर्षीय साथी मिथिलेश गुप्ता के अचानक निर्धन से सीपीआईएम व मजदूर आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है आम नागरिकों के जन मुद्दों और रेहड़ी पटरी दुकानदारों के हितों की हिफाजत के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षो को हमेशा याद रखा जाएगा।