Noida News : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर माकपा, महिला समिति, सीटू के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव : गंगेश्वर दत्त शर्मा

0
215
Spread the love

नोएडा । भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व मजदूर संगठन सीटू और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए। सेक्टर- 8, नोएडा बांस बल्ली मार्केट, बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर नुक्कड़ सभा व तिरंगा यात्रा निकालकर देश की एकता, अखंडता, जनतंत्र, सामाजिक सद्भाव व भाईचारे की रक्षा करने का संकल्प लिया तथा संविधान, जनतंत्र, जनतांत्रिक अधिकारों और नागरिक स्वतंत्रताओं की हिफाजत के लिए जनता से आगे आने की अपील किया।

इस अवसर पर माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आजादी की 75 वीं सालगिरह की देश/ प्रदेश व जनपदवासियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में कम्युनिस्टों व मजदूर वर्ग ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आज भी लोग सत्ता में हैं जिनका स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं थी आज ये लोग राष्ट्रवाद की चकाचौंध बनाकर अपने चंद उद्योगपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाने के लिए श्रम कानून समाप्त कर 4 लेबर कोड लागू करने के लिए प्रयासरत है इसी तरह किसानों को भी उद्योग पतियों का गुलाम बनाने के लिए तिकड़मे लगातार की जा रही है देश की सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों को बेचा जा रहा है, सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वालों को देशद्रोही करार दिया जा रहा है, आज देश का संविधान, देश की आजादी के मूल खतरे में है, आपसी भाईचारा खतरे में है हमें सजक रहकर अपने हक अधिकारों, देश के संविधान को बचाने की जरूरत को उन्होंने रेखांकित किया कार्यक्रम का नेतृत्व सीटू नेता लता सिंह, राम स्वारथ, पूनम देवी, इशरत जहां, धर्मेंद्र, माकपा नेता धर्मपाल चौहान, गंगेश्वर दत्त शर्मा, जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, किरण देवी, गुड़िया देवी, सुधा, सरस्वती आदि ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here