The News15

Noida Authority : अब ग्रामीण अधिकारों को मिलेगा बल, छुपाई जा रही थी ग्रामीण अधिकारों की जानकारी, अपील में नोवरा अध्यक्ष को मिली सफलता

Spread the love

आरटीआई प्रथम अपील में हुई जीत, जल्द मिलेगी जानकारी

नोएडा। प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण किसानों से संबन्धित एक आरटीआई के जवाब को छुपाने की कोशिश नाकामयाब हुई है। नोवरा अध्यक्ष एवं आरटीआइ कार्यकर्ता रंजन तोमर ने नोएडा प्राधिकरण से सवाल पूछा था कि  नोएडा प्राधिकरण ने जिन किसानों की ज़मीन अधिग्रहित की  है और प्राइवेट विद्यालयों आवंटित की है। उनमें उनके बच्चों को कितने प्रतिशत एडमिशन का आरक्षण प्राप्त है और यदि है तो जो विद्यालय इस आरक्षण का पालन नहीं करते। उसके लिए प्राधिकरण द्वारा क्या दंड प्रक्रिया अपनाई जा सकती है ?

छुपाने को कोशिश नाकाम, घुमाकर दिया था जवाब

प्राधिकरण ने जवाब में सवाल को घुमाते हुए जवाब दिया था उसने जानकारी दी  थी कि इस जानकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राप्त करें या सम्बंधित विद्यालयों से, जिससे साफ़ है कि जवाब देते समय प्राधिकरण की नीयत में खोट आया और उन्होंने कैसे अपने कानून से संबंधित जानकारी शिक्षा विभाग या विद्यालयों पर डालनी चाही, जिससे व्यथित होकर श्री तोमर ने प्रथम अपील की, इसके जवाब में प्रथम अपीलीय अधिकारी श्री कुमार संजय , विशेष कार्याधिकारी द्वारा कहा गया है की आवेदनकर्ता को दी गई सूचना के अवलोकन से स्पष्ट हो रहा है कि सूचना पूर्ण एवं संतोषजनक नहीं है। अतः जनसूचना अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वह आरटीआई के सुसंगत प्रावधानों के अनुसार आवेदनकर्ता को 15 दिन के अंदर पूर्ण वांछित सूचना आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल पर सीधे अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।

श्री तोमर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि  अब उम्मीद है कि  ग्रामीण अधिकारों की लड़ाई को बल मिलेगा और सही जवाब मिलनस सुनिश्चित किया जायेगा।