नोएडा प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी लोकेश एम. ने किया कार्यों का निरीक्षण

0
7
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा ट्रैफिक सैल एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया
नोएडा। मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम० द्वारा नोएडा ट्रैफिक सैल एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसमें महेन्द्र प्रसाद, विशेष कार्याधिकारी, एस०पी० सिंह महाप्रमाक (नीएठा ट्रैफिक सैल/जन स्वास्थ्य) विश्वास कुमार त्यागी (वरि० प्रबन्धक नौएडा ट्रैफिक सैल), गौरय बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य-प्रथम) आर०के० शर्मा, परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य द्वितीय) तथा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान सैक्टर-62, 63 व एन०एच०-9 के जंक्शन के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये है।

1 सड़क के चौड़ीकरण में आ रहे टॉयलेट को तोड़कर तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये।

2. एन०एच० से सैक्टर-सा व 63 के मध्य प्रवेश मार्ग का सड़क चौड़ीकरण कर पैदल यात्रियों हेतु फुटपाथ का निर्माण करने के निर्देश दिये गये।

3. एन०एच० 9 से नौएडा में प्रदेश करने वाले वाहनों हेतु खाली जगह में लेवलिंग कर Left Turm का Nigernment तैयार करने के निर्देश दिये गये।

4. मैट्रो रेल के समीप खाली भूमि में पार्किंग के निर्माण के साथ-साथ Kinsk का भी निर्माण करने के निर्देश दिये गये।

5. एन०एच०-४ के साथ-साथ सेक्टर-3 के मार्ग का छिजारसी तक चौड़ीकरण करने के निर्देश दिये गये।

0. छिजारसी टी-जंक्शन के समीप कुछ भाग पर पार्किंग निर्माण करने व hoger Roac Widening Proper Turring Racus) करने के निर्देश दिये गये।

7. सैक्टर-82, 63 एवं एम०एच०-० जंक्शन के समीप खाली भूमि का उपयोग करते हुए सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश दिये गये।

8. सैक्टर-02, 63 एवं एम०एच०-७ पर अत्यधिक के दृष्टिगत १०७ एवं आस-पास के क्षेत्र का विस्तृत सर्वे करते हुए नियोजन / प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये ताकि उका जंक्शन पर ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण हो सके।

9. एन०एच०- से छिजारसी प्रवेश मार्ग जंक्शन के आस-पास के क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कर नियोजन/प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये ताकि उक्त जग्शन पर ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण हो सके।

निरीक्षण के दौरान अन्य स्थलों पर निम्न निर्देश दिये गये-

10. सैक्टर-62 में एन०एच०-9 के साथ-साथ स्थित ग्रीन बैल्ट में हो रहे अतिक्रमण

झुग्गी-झोपड़ी आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये।

11. एन०एच०-० के समानान्तार ग्रीन बैल्ट को विकसित करने के निर्देश दिये गये।

12. सैक्टर-62 व 63 के फुटपाथ की Proper साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गढे।

13. सैक्टर-57 व 58 चौराहे पर निर्मित Water Fountain खराब है, जिसकी तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये।

14. नौएडा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर Thermoplastic Paint एवं Zebra Crossing Paint का कार्य प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिये गये।

15. सड़कों पर हो रही अवैध पार्किंग का सर्व समस्त वर्क सर्किल द्वारा करा कर रिपोर्ट दस दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

16. सैक्टर-57 में 22 के चौराहे पर कर्य स्टोन गिरे हुए पाये गये उनकी तत्काल मरम्मत कसने एवं किनारे के कई स्टोन को हटाते हुए लेवल करने के निर्देश दिये गये।

17. सैक्टर-62 में खोड़ा के आस-पास कुछ स्थानों पर गंदगी पाई गई, जिसकी तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

18. सैक्टर-62 एवं खोड़ा के मध्य मार्ग पर सैक्टर 62 की और सड़क के किनारे पर काफी चौडाई में कन्या भाग है जो सडक की टॉप लेवल से काफी नीमा है उसे ठीक कराने एवं के०सी० ट्रेन बनाने के निर्देश दिये गये एवं सैक्टर-62 की ओर का फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त है उसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here