Noida Authorities are taking brutal action : घोषित वेंडर जोन में भी सुरक्षित नहीं है वेंडर, प्राधिकरणकर्मी कर रहे हैं क्रूरतापूर्वक कार्रवाई :  गंगेश्वर दत्त शर्मा

0
211
Noida Authorities are taking brutal action, CITU will fight for the vendor
Noida Authorities are taking brutal action
Spread the love

Noida Authorities are taking brutal action : सीटू ने कार्रवाई की निंदा कर वेंडर्स के पक्ष में लड़ने का किया ऐलान 

Noida Authorities are taking brutal action : नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल- 2, वेंडर जोन संख्या- 9, बोटनिकल गार्डन सेक्टर- 38-ए नोएडा पर वर्क सर्किल सुपरवाइजर राजकुमार व कर्मचारी गोरी लाल, सतेंद्र, संजीव आदि ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते को साथ लेकर प्राधिकरण द्वारा घोषित वेंडिंग जोन में पहुंचकर वेंडर्स के साथ गाली-गलौज की। क़ुरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए वेंडर्स को वहां से भगा दिया और कई वेंडर्स की ठेली उठाकर ले गए।

बुधवार दोपहर प्राधिकरणकर्मी वेंडर्स को हटाने व परेशान करने पहुंच गए, जिसकी सूचना पीड़ित वेंडरों ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के पदाधिकारियों से की, जिस पर तुरंत यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, मंत्री भरत डेंजर ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया और वेंडिंग जोन स्थल पर ही नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इन सबसे बाद प्राधिकरण कर्मी वापस लौट गए जिसके चलते वेंडर्स को राहत मिल पाई और उनका रोजगार चलता रहा।

Noida Authorities are taking brutal action, CITU will fight for the vendor
Noida Authorities are taking brutal action

Also Read : सपा की आजमगढ़ और रामपुर उप चुनाव हार का जिम्मेदार कौन ?

 CITU will fight for the Vendor : प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वेंडिंग जोन में बैठे वेंडर्स को परेशान करना व उनका सामान उठाकर ले जाना सरासर गलत व निंदनीय कार्य है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और प्राधिकरण से मांग करते हैं कि जिन वेंडर्स की ठेली उठाई गई है उन्हें निशुल्क वापस किया जाए और बोटनिकल गार्डन के सभी पथ विक्रेताओं को उक्त वेंडिंग जोन में कार्य करने दिया जाए और वेंडिंग जोन का विस्तार करते हुए सभी वेंडर्स का मौके पर सत्यापन कर उन्हें लाइसेंस जारी किया जाए।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

उन्होंने कहा कि यदि वेंडर्स को फिर से हटाया या परेशान किया तो हमारी यूनियन वर्क सर्किल व प्राधिकरण कार्यालय पर आंदोलन करने को विवश होगी।  सीटू ने  Noida Authorities are taking brutal action का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here