The News15

विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए नीतीश कुमार ने किया नामांकन

Spread the love

पटना । बिहार की राजनीति के केन्द्र मे काबिज नीतीश कुमार मंगलवार को पुनः विधान परिषद सदस्य बनने जा रहे है। नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद के लिये चौथी बार अपना नामांकन किया । उनका निर्विरोध चुना जाना तय है ।

विधानसभा कोटे के तहत होने वाले विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खालिद अनवर ने विधान सभा के सचिव कक्ष में अपना पर्चा दाखिल किया।

वहीं, हम की ओर से राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य संतोष कुमार सुमन ने भी आज अपना पर्चा दाखिल किया। सभी का कार्यकाल इसी वर्ष मई में समाप्त हो रहा। भाजपा ने अभी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, हम नेता व पूर्न मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव,सांसद व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी व जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान पार्षद संजय सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।