Nisha Rawal Karan Mehra- करण मेहरा ने अपनी पत्नी निशा पर लगाए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप!

0
285
Nisha Rawal Karan Mehra, Actor Karan Mehra Wife
Nisha Rawal Karan Mehra, Actor Karan Mehra Wife, Karan mehra Wife nisha Rawal
Spread the love

करण (Karan) ने आरोप लगाया है कि निशा (Nisha Rawal Karan Mehra) के घर पर एक शख्स काफी समय आ रहा हैं। वह शख्स पहले से ही शादीशुदा है और अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर निशा के साथ उन्हीं के घर में रह रहा हैं।

Nisha Rawal Karan Mehra- अभिनेता करण मेहरा (Karan Mehra)  और उनकी पत्नी निशा रावल अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। पिछले साल पत्नी निशा (Nisha) द्वारा लगाए गए आरोपो के कारण करण सुर्खियों में आए थें। तब निशा नें करण पर मार-पीट और धोखेबाज़ी के आरोप लगाए थें। और उस समय इन आरोपों के कारण करण को पुलिस (Police) ने पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।

Nisha Rawal Karan Mehra (निशा और करण की आरोपबाज़ी)

अब करण (Karan Mehra) नें पत्नी निशा (Nisha) पर आरोप लगाए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यु में दी। वे कहते है, कि उनकी पत्नी निशा (Nisha) पिछले 11 महीने सें एक्सट्रामैरिटल अफेयर (Extramarital Affair) में है। और उसी घर में रहती है जहां वह करण के साथ रहती थी। अब उसी घर में वह उस शख्स के साथ रह रही हैं।

Also Read–  ट्रैफिक पुलिस अब बेवजह नहीं कर पाएगी आपकी कार की चैकिंग

करण कहते है कि वह शख्स पहले से ही शादीशुदा है पत्नी और बच्चों को छोड़कर अब निशा के साथ रह रहा हैं।पिछले साल करण (Karan) और निशा (Nisha) के बीच हुई खटपट के बाद से करण ने अपना घर छोड़ दिया था। उसके बाद से निशा अपने बेटे के साथ उसी घर में रह रही हैं।

Nisha Rawal Karan Mehra, Actor Karan Mehra Wife, Karan mehra Wife nisha Rawal
Actor Karan Mehra Wife

करण ने बताया कि निशा पिछले 11 महीने से एक शख्स के साथ एक्सट्रामैरिटल अफेयर (Extramarital Affair) में है। और वह शख्स निशा (Actor Karan Mehra Wife) के साथ एक ही घर में पिछले 11 महीने से रह रहा हैं।

Also read– भूल भुलैया 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल! 

करण आगे कहते हैं। कि वह अपनी लीगल लड़ाई ज़ारी रखेंगें। और अपने केस को मजबूत करने के लिए सबूत जुटाते रहेंगें। करण ने कहा कि जो लोग निशा को सपोर्ट(Support) कर रहे थें। उन्होंने कई लोगों के नाम भी चिह्नित किए, जिसमें उन्होंनें कहा कि डिजाइनर (Designer) रोहित वर्मा और एकट्रेस मुनीषा खटवानी, जो निशा (Actor Karan Mehra Wife) को सपोर्ट कर रहे थें। उन्होंनें भी अब अपनी पत्नी का साथ छोड़ दिया हैं।

करण ने पहले दिए एक इंटरव्यू (Interview) में कहा था कि वे अपने बेटे को बेहद मिस करते हैं। पिछले साल मई में निशा से खटपट के बाद वे अपने बेटे से दूर हो गए थें। निशा करण (Nisha Rawal Karan Mehra) को बेटे काविश से मिलने नहीं देती हैं। और हाल ही में निशा रिएलिटी शो लॉक-अप (Reality show lock-Upp का हिस्सा बनी थी। जिसमें उन्होंने करण (Karan) पर बेवफाई के आरोप भी लगाए थे।

Click Here:–  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here