मुंद्रा ड्रग जब्ती मामले की जांच एनआईए कर रही : सरकार

0
313
जांच

नई दिल्ली, गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 17 सितंबर, 2021 को नशीली दवाओं की जब्ती की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है, संसद को बुधवार को यह जानकारी दी गई। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 17 सितंबर को टीजी टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड कंटेनर फ्रेट स्टेशन, मुंद्रा पोर्ट से 2,988.21 किलोग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) जब्त किया था। इस मामले में जांच जारी है।

उन्होंने सदन को यह भी बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रिकॉर्ड के अनुसार, मुंद्रा पोर्ट से अब से पहले कोई ड्रग जब्त नहीं किया गया था।

माना जाता है कि अफगानिस्तान से नार्को की खेप 16 सितंबर को मुंद्रा बंदरगाह पर ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से आयातित दो शिपिंग कंटेनरों में मिली थी।

एनआईए ने गृह मंत्रालय के एक आदेश के बाद 6 अक्टूबर को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली और भारतीय दंड संहिता, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के विभिन्न प्रावधानों को लागू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here