The News15

न्यूजीलैंड की युवा सांसद ने डांस करते हुए दिया जोरदार भाषण

Spread the love

 

न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की 21 वर्षीय महिला सांसद हाना रावहिती माईपी-क्लार्क ने अपने पहले भाषण से व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। दिसंबर 2023 में दिए गए शक्तिशाली संबोधन में, माओरी स्वदेशी समुदाय से संबंधित माईपी-क्लार्क ने पारंपरिक आदिवासी “हाका” या “युद्ध घोष” करके अपने लोगों का प्रतिनिधित्व किया और उनका जश्न मनाया। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अक्टूबर में निर्वाचित होकर, उन्होंने एक वरिष्ठ सांसद को पद से हटा दिया और अपने मतदाताओं के प्रति गहरी प्रतिबद्धता जताते हुए घोषणा की, “मैं आपके लिए मर जाऊंगी… लेकिन मैं आपके लिए जीऊंगी भी।”
न्यूज़ीलैंड की अब तक की सबसे युवा सांसद हाना रहिती माइपे-क्लार्क आज बहुत चर्चा में हैं. वजह ये है कि उन्होंने संसद में माओरी संस्कृति का डांस ‘हाका’ परफॉर्म करते हुए अपना मुद्दा उठाया. बता दें कि हाका एक युद्धगीत होता है जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है.
उन्होंने सभी तामारिकी माओरी को समर्पित एक शक्तिशाली भाषण देते हुए इस पारंपरिक ‘वार क्राई’ का प्रदर्शन किया. संसद में बड़ी संख्या में लोगों ने इसे उनके पीछे दोहराया. जो लोग हाका को अच्छी तरह नहीं समझते वह उनकी चेहरे के एक्सप्रेशन से इतना तो आसानी से समझ सकते हैं कि वे अपने भाषण के जरिए गरज रही हैं. वीडियो में उनके चेहरे की भाव भंगिमा डरा देने वाली है. ये दुनियाभर की संसदों में अपने तरह का पहला भाषण है.

आइये जानते है की हाना कौन हैं हाना न्‍यूजीलैंड के मूल निवासियों में शामिल माओरी जाति से हैं. हाना न्‍यूजीलैंड के एओटेरोवा से चुनी गई हैं. हाना बीते साल अक्टूबर में ही सांसद बनी थीं. उन्‍होंने एक अन्य महिला नेता नानाइया महूता को हराकर चुनाव जीता था. नानाइया इस सीट पर 2008 जीतते आ रहे थे. नानाइया साल 1996 से सांसद थीं. 1853 के बाद पहली बार हाना देश की सबसे युवा सांसद बनी हैं. हाना न्‍यूजीलैंड के मूल निवासियों के अधिकारों के लिए लड़ती रही हैं. लड़ रही हैं. हाना के पिता तैतिमू मैपी माओरी समुदाय से ताल्‍लुक रखते हैं और वह नगा तमातोआ ग्रुप से जुड़े हैं.