New traffic rules 2022- ट्रैफिक पुलिस अब बेवजह नहीं कर पाएगी आपकी कार की चैकिंग

0
322
new traffic rules, new traffic rules 2022
new traffic rules, new traffic rules 2022
Spread the love

New traffic rules 2022- यदि आप कार (car) चलाते है। तो ये खबर आपके लिए है। अब ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपकी कार की चैकिंग नहीं कर पाएगी। अब ट्रैफिक पुलिस  (Traffic Police) आपकी गाड़ी को रोक नहीं पाएगी। जानिए क्या है पूरी खबर।

अगर आप कार चलाते है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्तवपूर्ण हैं। सरकार नें ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को संशोधित करके नए नियमों को (new traffic rules 2022) लागू कर दिया हैं। अब ट्रैफिक पुलिस आपको बेवजह रोककर परेशान नहीं कर सकेगी, न ही बेवजह आपकी गाड़ी की चेकिंग कर सकेगी। इसके लिए आदेश  (new traffic rules) भी जारी किया जा चुका है। आज हम आपको इस आदेश के बारें में बताते हैं।

 Also Read– भूल भुलैया 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल!

आपको बता दें कि ट्रैफिक नियमों  (Traffic Rules) को लेकर कमिश्नर ऑफ पुलिस हेमंत नागराले ने एक सर्कुलर जारी करके नए ट्रैफिक नियमों (Delhi New Traffic Rules) की जानकारी दी। इस सर्कुलर में बताया गया है, कि “ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police)  वाले गाड़ियों की चेकिंग नहीं करेंगे, खासतौर पर जहां चेक नाका हो, वो सिर्फ ट्रैफिक की मॉनिटरिंग करेंगे और इस पर फोकस करेंगे कि ट्रैफिक सामान्य रूप से चले। वे किसी गाड़ी को तभी रोक सकते हैं जब उससे ट्रैफिक की रफ्तार पर कोई फर्क पड़ रहा हों।”

कई बार आपने देखा होगा कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) सिर्फ संदेह के आधार पर ही गाड़ी को रोककर गाड़ी की चैकिंग और उनके बूट की जांच करती थी। जिसके कारण उस सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित हो जाता था। इसलिए यातायात को सुव्य़वस्थित बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस नें नए नियमों को लागू किया हैं।

new traffic rules, new traffic rules 2022
New traffic rules

New traffic rules – ट्रैफिक नियम सर्कुलर

New traffic rules – इस सर्कुलर में सभी यातायात पुलिस को गाड़ियों की जांच करने से रोकने के लिए कहा गया है क्योंकि सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रहा है, उन्हें ट्रैफिक की आवाजाही पर निगरानी रखने कों प्राथमिकता देने के लिए भी कहा गया है। सर्कुलर में ये कहा गया है कि अगर मोटर चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उन्हें यातायात पुलिस मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपित कर सकती है।

Click Here:–  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

ट्रैफिक पुलिस नहीं करेंगी आपकी कार की चैकिंग

ट्रैफिक पुलिस अब आपकी कार को रोककर चैक (new traffic rules) नहीं कर पाएगी। यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिसकर्मियों की ओर से संयुक्त नाकाबंदी के दौरान यातायात पुलिस केवल यातायात उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करेगी न कि वाहनों की जांच नहीं करेगी। अगर इन निर्देशों को सख्ती से लागू नहीं किया जाता है, तो संबंधित यातायात चौकी के वरिष्ठ निरीक्षक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “यातायात पुलिस को संदेह के आधार पर वाहनों के बूट की जांच नहीं करनी चाहिए और न ही उन्हें रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जवान पहले की तरह यातायात अपराधों के खिलाफ चालान जारी रखेंगे और यातायात उल्लंघन करने वालों को रोकेंगे।”

Click Here- अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें  

हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए। ट्रैफिक नियमों (new traffic rules 2022) से जुड़ी यह जानकारी उम्मीद हैं आपको भविष्य मेें मदद करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here