Site icon The News15

अस्पताल परिसर में नए लिफ्ट उद्घाटन, स्वामी सुब्रह्मनंद जी महाराज ने की प्रशंसा

 अनूप जोशी

रानीगंज – रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी सुब्रह्मनंद जी महाराज ने स्वास्थ्य सेवा और मानवता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने सुख में दूसरों को भी शामिल करने की क्षमता रखते हैं, उन पर ईश्वर की अपार कृपा होती है। वर्तमान में की गई सेवा का लाभ भविष्य में मिलता है, और हमारी संवेदना और प्रेम को देखकर आने वाली पीढ़ी भी समाज के प्रति समर्पित होने का भाव समझती है।
स्वामी जी ने समाजसेवी शिवकुमार डालमिया द्वारा अस्पताल के लिए दान की गई अति मूल्यवान लिफ्ट की सराहना की। उन्होंने बताया कि वर्षों पहले बिरला जी ने इस अस्पताल को लिफ्ट प्रदान किया था, जिससे लाखों लोगों ने लाभ उठाया। आज भी उनकी स्मृति को लोग याद करते हैं, और आने वाले समय में इस दान का लाभ समाज को मिलेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी सुशील कुमार शर्मा, केपी सिंह, दीपक तोदी,पूर्व अध्यक्ष गौतम घटक,और मनोज केसरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आर.पी. खेतान ने बताया कि यहां का लिफ्ट जर्जर अवस्था में था, और 24 घंटे आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जाती हैं। यह अस्पताल सर्वसाधारण लोगों के लिए है, और उनके सहयोग से ही यह अस्पताल संचालित होता है।

Exit mobile version