18 को आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तो और कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन
लालू प्रसाद-राहुल गांधी और नीतीश कुमार की हो सकती है बैठक
संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंच रहे हैं प्रतिपक्ष नेता, नीतीश की मज़बूरी बना लालू से हाथ मिलाना
बीजेपी ने चौतरफा कर दी है नीतीश कुमार की घेराबंदी, टिकट बंटवारे में बिगड़ सकती है बीजेपी जदयू की बात, संजय झा और ललन खुद बन रहे नीतीश के लिए चुनौती
नई दिल्ली/मुंबई/पटना। खरवास के बाद 18 जनवरी को एक ओर जहां आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है वहीं कांग्रेस संविधान सुरक्षा सम्मेलन करने जा रही है। प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी इस सम्मेलन पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की मुलाकात नीतीश कुमार से हो सकती है। ऐसे में बिहार में खेला होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि बिहार की राजनीति क्या करवट लेने वाली है ?
देखने की बात यह है कि भले ही नीतीश कुमार ने कह दिया हो कि वह कहीं नहीं जाने वाले हैं उनसे दो बार गलती हो चुकी है अब नहीं होगी। भले ही तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के लिए कह रहे हों कि वह थक चुके हैं। उनके लिए दरवाजे खुले रखने तो दूर अब खिड़की भी नहीं खुली है। इन सब के बावजूद खरवास के बाद 18 जनवरी को बिहार में बड़ा खेला हो सकता है। देखने की बात यह है कि जब नीतीश कुमार दिल्ली गए थे तो भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न मिले हों भले ही उनकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हो पाई हो भले ही जेपी नड्डा उनसे न मिले हों पर उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी से होने की खबर जरूर बाहर आई थी। ऐसे में बिहार में यह माना जा रहा है कि राहुल गांधी के जाने के बाद बड़ा खेला हो सकता है।
Leave a Reply