Site icon

“शहरी बिहार के विकास को नई दिशा, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा”

‘आपका शहर आपकी बात’

पटना। दीपक कुमार तिवारी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत संचालित ‘आपका शहर आपकी बात – बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की।

इस दौरान विभागीय सचिव श्री अभय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पोप फ्रांसिस के निधन के कारण घोषित राष्ट्रीय शोक को देखते हुए अब यह अभियान 25 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्य के नगरों में नागरिक भागीदारी को केंद्र में रखकर योजनाओं को जनआवश्यकताओं के अनुरूप दिशा देने की पहल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम शहरी जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और समावेशी व सशक्त शहरी बिहार के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। समीक्षा के दौरान एक लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई और मोबाइल ऐप के माध्यम से सूचना संग्रहण की जानकारी साझा की गई।

राज्य में 2006 में जहाँ 123 नगर निकाय थे, वहीं वर्ष 2025 तक इनकी संख्या बढ़कर 261 हो चुकी है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की शहरी जनसंख्या 1.57 करोड़ है, जो कुल जनसंख्या का 15.23% है। यह आँकड़े स्पष्ट करते हैं कि शहरीकरण तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे नागरिक सुविधाओं की माँग भी बढ़ी है।

कार्यक्रम के तहत राज्य के 90 नगर निकायों के 1609 वार्डों में 2491 कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। इनमें नागरिकों की ज़रूरतों के अनुरूप आवास, सड़क, स्ट्रीट लाइट, पार्क, जल निकासी, शौचालय, जलापूर्ति, आदि सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के पश्चात ‘आपका शहर आपकी बात’ जागरूकता रथ का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख गणमान्य व्यक्ति:
उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, विभागीय सचिव अभय कुमार सिंह, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलाधिकारी, नगर निकाय प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी भी बैठक में सम्मिलित रहे।

Exit mobile version