क्वालीफाइंग राउंड के पहले मैच में Netherland ने Namibia को 5 विकेट से हराया

0
223
Spread the love

क्वालीफाइंग राउंड के पहले मैच में Netherland ने Namibia की टीम को हरा दिया। Netherland की टीम ने 3 गेंद पहले ही मैच जीत लिया। 121 रन के छोटे से टारगेट को 5 विकेट गवाकर आसानी से जीत लिया।

NAMIBIA

पहले बल्लेबाजी करते हुए Namibia ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 120 रन बनाए। इस मैच में भी सबसे अहम योगदान Jan Frylinck (43) का रहा। Namibia की ओर से इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए।

T20 World Cup 2021 Namibia Squad: Full Team List, Reserves, Player Replacement And Injury Updates

ओपनर Lingen ने भी 20 रनों की पारी खेली। बाकी प्लेयर्स की पारी लड़खड़ाती हुए नजर आए।

NETHERLAND BOWLING

Netherland के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर Namibia के बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। Bas dee leede ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए,Van Meekeren ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और 1 विकेट लिया। Merwe,Pringle और Ackermann को भी 1-1 विकेट मिला।

New Zealand beat Netherlands in 1st T20I - Sentinelassam

ये भी पढ़ें: T20 WC Qualifier : Sri Lanka VS UAE के बीच डू और डाई मुकाबला

NETHERLAND

जवाब में उतरे Netherland के ओपनर्स Max oDowd (35) और Vikramjeet Singh (39) और शानदार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। इसके बाद Bas dee leede ने भी 30 रन की पारी खेली और अपनी पूरे मैच अहम भूमिका निभाई। साथ ही Player Of The Match अवार्ड के दावेदार भी बने।

Netherlands in pole position to enter Super 12 after narrow win over Namibia

NAMIBIA BOWLING

Namibia के गेंदबाजों ने भी मैच में आखिर तक हिम्मत नहीं हारी। JJ Smit ने 4 ओवर में 24 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। Jan Frylinck और Bernard Scholtz को भी 1-1 विकेट मिला।

लेकिन Netherland ने Namibia के हाथ से मैच छीनकर जीत दर्ज की।

Cricket | Cricket Live Scores, Results & News | The Mercury

Harsh Pathak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here