Site icon The News15

कुत्ते से परेशान पड़ोसी ने किया एसिड अटैक

उत्तम विहार- दिल्ली के उत्तम नगर उलाके से एर हैरतंगेज घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने मामूली विवाद पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। दरसअल एक व्यक्ति अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गया था लेकिन ये बात उसके पड़ोसी को रास ना आई और दोनों पक्षो के बीच कुत्ते को टहलाने को लेकर विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई,इतने में दूसरे पक्ष के कुत्ते के मालिक पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया जिसके कारण कुत्ते का मालिक हल्का झुलस गया, जिसका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है।

हालांकि घायलों का एमएलसी अभी तैयार नहीं हो सका है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि हमले के लिए टॉयलेट क्लीनर लिक्विड का इस्तेमाल किया गया था । वही पुलिस ने आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की बोतल बरामद कर ली है। वही पुलिस ने पीड़ित के बेटे का ब्यान भी दर्ज कर लिया है। और सबूतों के आधार पर मामलें की जांच कर रही है।

Exit mobile version