Neha Kakkar और Falguni Pathak ने क्लेयर किया मैटर

0
310
Spread the love

सिंगर Neha Kakkar और Falguni Pathak के बीच का झगड़ा इस वक्त Social Media पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दोनों के झगड़े का कारण है ‘ओ सजना’। इस गाने का जबसे Remix आया है तबसे ही Social Media पर Neha Kakkar यूजर्स के साथ-साथ इस गाने की Original सिंगर Falguni Pathak के निशाने पर आ गई है। हालांकि दोनों की लड़ाई के बीच ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच से दोनों का गरबा खेलते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद Social Media पर यूजर्स ने दोनों के झगड़े को ड्रामा बताते हुए उन्हें ट्रोल किया। लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो Neha Kakkar और Falguni Pathak ने इस नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की शूटिंग झगड़ा शुरू होने से पहले कर दी थी।

WHAT! Neha Kakkar Welcomes Falguni Pathak On Indian Idol 13 After Their Ugly FIGHT; Netizens Call It A 'Publicity Stunt'-See VIDEO
Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol

Falguni Pathak की टीम ने भी किया क्लियर

रिपोर्ट्स में आगे कहा गया, Neha Kakkar ,Falguni Pathak के बारे में बात भी नहीं करना चाहती हैं और इस बात को लेकर भी वह बहुत Clear है कि वह उस एपिसोड को न तो प्रमोट करेंगी और न ही वह इसके बारे में कोई बात करना चाहती हैं’।

Falguni Pathak shares stage with Neha Kakkar on Indian Idol 13 days after wishing to sue her for remix row. Watch | Entertainment News,The Indian Express
Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol

सिर्फ नेहा कक्कर के सूत्रों की तरफ से ही नहीं बल्कि Falguni Pathak की तरफ से भी इस बात को क्लियर किया गया कि 20 अगस्त के पहले इन एपिसोड्स को शूट किया गया है। आपको बता दें कि सोनी टीवी ने हाल ही में इंडियन आइडल 12 का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में नेहा कक्कर  Falguni Pathak का स्वागत करते हुए उन्हें ‘लेजेंडरी’ बताते हुए कंटेस्टेंट और जजेज के साथ गरबा खेलते हुए नजर आ रही हैं।

Post war of words, Neha Kakkar welcomes Falguni Pathak on Indian Idol - Hindustan Times
Falguni Pathak and Neha Kakkar on Indian Idol

सोशल मीडिया पर मारा एक दूसरे पर ताना

नेहा कक्कर और फाल्गुनी पाठक के बीच जुबानी जंग जारी है। ‘ओ सजना’ गाने को मिल रहे Negative Response को एक तरफ जहां Falguni Pathak अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ Neha Kakkar बिना Falguni Pathak का नाम लिए उन्हें इंस्टा स्टोरी पोस्ट करके खरी खोटी सुना दी। दोनों की सोशल मीडिया पर लड़ाई अब भी जारी है।

– Taruuna Qasba

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here