अगर आप neet ug के एग्जाम देने वाले हैं। और किसी कोटे से तालुकख रखते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होनी वाली है। क्योंकि हाल ही में ऑल इंडिया कोटा 2021 के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। आपी स्क्रीन पर जो नोटिस है, उसे सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि अब ऑल इंडिया कोटे में दो राउंड की जगह चार राउंड हेंगे। जिसका असर सीधे तौर पर ऑल इंडिया कोटे के साथ साथ राज्य कोटे पर भी होगा। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेसन में साफ कहा गया है कि UG के लिए 15 फीसद और PG के लिए 50 फीसद का कोटा रहेगा। इतना ही नहीं इसका असर हर राज्य के कटऑफ पर अलग अलग भी देखा जाएगा।