Neeraj Chopra Wins Kuortane : गोल्डन बॉय ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड 

0
207
Neeraj Chopra Wins Kuortane, Neeraj chopra wins gold medal, Tokyo 2021 Mens Javelin Throw, Neeraj Chopra
Spread the love

Neeraj Chopra Wins Kuortane : ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने चार दिनों में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पाछे छोड़ कर फिनलैंड के kuortane games में जैवलिन थ्रो में पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा महज दूसरी बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। दरअसल, ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की ने एक बार फिर बड़ी उपल्बधि हासिल की है, भारत के ओलंपिक गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कुओर्ताने खेलों में 86.69 मीटर के साथ बेस्ट थ्रो के लिए गोल्ड मेडल जीता। 

Neeraj Chopra Wins Kuortane, Neeraj chopra wins gold medal, Tokyo 2021 Mens Javelin Throw, Neeraj Chopra

खेल में किया शानदार शुरुआत

नीरज ने 86.69 मीटर थ्रो के साथ एक शानदार शुरुआत की, जो उनके प्रतियोगीयों को पीछे पछाड़ने के लिए काफी था। उनका दूसरा और तीसरा प्रयास फेल रहा था क्योंकि उन्होंने तीन ही प्रयास किए। लेकिन इन सब के बावजूद भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में medal अपने नाम कर लिया । 2012 के ओलंपिक चैंपियन वालकॉट ने 86.64 मीटर के साथ रजत पदक और पीटर्स ने 84.75 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया था।

Also Read: Agneepath Scheme Protest ये कैसी सरकार है और कैसे आंदोलनकारी ?

टोक्यो ओलंपिक के बाद 24 साल के नीरज का यह दूसरा टूर्नामेंट है। नीरज टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता था और अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया था । टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra अब 30 जून को डायमंड लीग के स्टॉकहॉम लीग में हिस्सा लेने वाले है।

11-12 साल की उम्र में नीरज चोपड़ा के वजन का उड़ता था मज़ाक

Neeraj Chopra Wins Kuortane, Neeraj chopra wins gold medal, Tokyo 2021 Mens Javelin Throw, Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा जब 11-12 साल के थे तब उनका वजन 80 किलोग्राम हुआ करता था। तो वही जब नीरज गांव में जब कुर्ता पहनकर बाहर निकलते तो गांव के बच्चे उन्हें सरपंच बुलाकर चिढ़ाते थे। लेकिन आज बचपन का वही मोटा बच्चा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रोअर बन गया। ओलिंपिक में गोल्ड मेडल (neeraj chopra wins gold medal) जीतकर इतिहास रच दिया और नीरज अब अभिनव बिंद्रा के बाद व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड जीतने वाले दूसरे हिंदुस्तानी बन गए है। तो वही 23 साल के नीरज चोपड़ा से पहले एथलेटिक्स में कभी भी भारत को कोई ओलिंपिक मेडल नहीं मिला था।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

वजन कम करने गए और नया शौक ले आए

हरियाणा की मिट्टी में पले-बढ़े नीरज चोपड़ा दूध-घी के बहुत शौकीन थे लेकिन वजन जब बेकाबू होने लगा तो उनके घरवालों ने जबरदस्ती उन्हें मैदान भेज दिया। नीरज फिटनेस पाने के लिए पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में पहुंचे कब नया शौक लेकर घर आ गए यह उन्हें भी पता नहीं चला। जब नीरज अपने से बड़े उम्र के लड़कों को मैदान पर भाला फेंकते देखते थे तो उनके मन में जैवलिन थ्रोअर बनने की इच्छा जागी। तो वही जब नीरज की फिटनेस सुधरी तो जैवलीन पर उन्होंने अपना हाथ आजमाया और जब नीरज मैदान में उतरें तो सीनियर्स को उनकी ताकत और नेचुरल टैलेंट पसंद आ गई। इसी दम पर उन्होंने जैवलिनमें गोल्ड(neeraj chopra wins gold medal)मेडल जीता था। 

Neeraj Chopra Wins Kuortane, Neeraj chopra wins gold medal, Tokyo 2021 Mens Javelin Throw, Neeraj Chopra

मेडल के मामले में टोक्यो बना सर्वश्रेष्ठ ओलिंपिक

बता दें की भारत ने अब तक टोक्यो ओलिंपिक(Tokyo 2021 Mens Javelin Throw)में एक गोल्ड , दो रजत और चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीते थे । नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के अलावा, पीवी सिंधु और मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता तो वहीं रवि दहिया, बजरंग पूनिया, लवलीना बोरगेहेन और भारतीय मेंस हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था। इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत ने छह मेडल अपने नाम किए थे। जिसमें 60 पुरुष और 23 महिला एथलीटों के साथ कुल 83 एथलीटों के दल ने दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज अपने नाम किए थे।

शूटर विजय कुमार और पहलवान सुशील कुमार ने एक-एक सिल्वर, शूटर गगन नारंग और भारतीय शटलर साइना नेहवाल, मुक्केबाज मेरी कॉम और पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक जीता था। अब Neeraj Chopra wins Kuortane नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के kuortane games  में जैवलिन थ्रो में पहला गोल्ड मेडल हासिल इतिहास रचा है।

– स्नेहा 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here