प्रधानमंत्री के फैसले से नीरज चोपड़ा बेहद खुश, जमकर की तारीफ

0
221
प्रभावित हुए नीरज चोपड़ा
Spread the love

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। सोमवार को गोल्ड मैडेलिस्ट नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख में एक ओपन सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल स्टेडियम बनाने के फैसले का स्वागत किया। नीरज ने एक ट्वीट के जरिये साझा किया की देश के हर कोने में खेल और एथलेटिक्स के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करना बहुत खुशी की बात है। उम्मीद है कि अधिक से अधिक बच्चे इसका उपयोग कर सकेंगे।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था, ‘आज मैं आपके साथ लद्दाख के बारे में एक ऐसी जानकारी साझा करना चाहता हूं, जिसे जानकर आप निश्चित रूप से गर्व महसूस करेंगे। लद्दाख में जल्द ही एक प्रभावशाली ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल स्टेडियम बन कर तैयार होगा। यह स्टेडियम 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण जल्द ही पूरा होगा।’
यह लद्दाख का सबसे बड़ा ओपन स्टेडियम होगा, जहां 30 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं। लद्दाख के इस आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम में आठ लेन वाला सिंथेटिक ट्रैक भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here