The News15

वैशाली की विकास के लिए एनडीए सरकार संकल्पित : सम्राट

Spread the love

मोहन कुमार सुधांशु / वैशाली

बिहार के विकास के साथ प्रजातन्त्र की जननी वैशाली के विकास में सूबे के वर्तमान एनडीए सरकार कृतसंकल्पित है। वैशाली गढ़ से लेकर सम्पूर्ण वैशाली के विकास में वर्तमान सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। भगवान वुद्ध  के स्मृतिक को सतर एकड़ में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े पहचान के साथ गौरौल के विकास में लगी है। वर्तमान एनडीए सरकार गौरौल में जिला के दूसरा अधौगिक केंद्र बनाने के काम किया है। भले ही चिनिमिल गौरौल से हट गया है लेकिन इसके बदले कई उधोग की स्थापना की गयी है।उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गौरौल में पत्रकारों से बात करते हुये  कही।उन्होंने कहा कि सूबे में एन डी ए सरकार ने मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में  जनता की मांग पर गौरौल में ट्रामा सेंटर सहित डिग्री कालेज   महत्वपूर्ण विकास कार्य कर रही है।हलाकि गौरौल में पहुचे पूर्ब केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी सरकार देश के विकास के लिये हमेसा कृतसंकल्पित है।छोटे से छोटे जगहों पर अधौगिक नगरी बना रही है।ताकि स्थानीय लोगो को आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।गौरौल के भाजपा नेता शिवशंकर सिंह चौहान के दादी जयमंगल देवी के श्राद्धकर्म में  शामिल होने जा रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का गौरौल चौक  पर वैशाली लोकसभा संयोजक सी ए अभिषेक राज के  नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। जिसमे भाजपा के वैशाली विधानसभा संयोजक अजित पांडेय,भाजपा के गौरौल पश्चमी मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव, पूर्वी अध्यक्ष अनिल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव चौरशिया, पटेढ़ी बेलसर अध्यक्ष अजय कुशवाहा, पूर्ब अध्यक्ष सोनू सिंह, महेश साह,समाजसेवी संतोष कुमार चौहान शामिल थे। हलाकि शनिवार को  प्रदेश अध्यक्ष राज्य के मंत्री दिलीप जायसवाल, पंचायतीराज मंत्री केदार गुप्ता ने श्राद्ध कार्यर्यक्रम में  भाग लिया।