एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी पहुंची खानपुर, हजारों की संख्या में जुटे जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद 

0
47
Spread the love

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में बन रहा माहौल। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खानपुर में जुटी हजारों की भीड़।
विकसित समस्तीपुर के लिए एनडीए प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर सहयोग व समर्थन। समस्तीपुर खानपुर समस्तीपुर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के लिए एनडीए की ओर से घोषित लोजपा (रा०) की युवा एवं शिक्षित प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने शुक्रवार को खानपुर प्रखण्ड का दौरा कर जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लिया। जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत खानपुर प्रखण्ड के रैनी गॉंव से शुरू हुई। यहां बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने फूल-माला व ढ़ोल-नगारो के साथ शाम्भवी चौधरी का भव्य स्वागत किया। एनडीए के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ शाम्भवी चौधरी ने खानपुर प्रखण्ड के इलमासनगर चौक‚ अमसौर‚ हसनपुर‚फतेहपुर‚ सादीपुर‚ गोविन्दपुर‚ टेंग्राहा‚ करूआ चौक‚ खानपुर बाजार‚ हांसोपुर‚ बरहगामा‚ खजुआता‚ सिरोपट्टी‚ चकौटी में जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में सघन जनसंपर्क अभियान कर जनता से आशीर्वाद ली और अपने पक्ष में 13 मई को मतदान करने की अपील की। इस दौरान जनता का अथाह प्रेम‚ आशीर्वाद व समर्थन मिल रहा हैं।

जन आशीर्वाद यात्रा के क्रम में राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र द न्यूज फिफ्टीन से बातचीत करते हुए शाम्भवी चौधरी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से समस्तीपुर लोकसभा के सैकड़ों गॉंवों का दौरा की हूँ। हर जगह जनता के द्वारा जो प्यार‚ समर्थन‚ सम्मान और आर्शीवाद मिल रहा हैं उसके लिए मैं सदैव शुक्रगुजार रहूंगी। समस्तीपुर की जनता जिस तरह हम पर विश्वास जता रहीं हैं उसका हम कर्जदार हैं और चुनाव जीतने के बाद समस्तीपुर की सांसद नहीं बेटी के रूप में सदैव जनता के सुख-दुख में शामिल रहूंगी। विकसित समस्तीपुर के सपने को साकार करना ही एकमात्र लक्ष्य हैं जो यहां की जनता के आशीर्वाद से संभव होगा। एनडीए को दिया एक-एक वोट समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में बदलाव लाएगा‚ विकास की गति को नया आयाम देगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 का लक्ष्य पुरा होगा व पुनः तीसरी बार मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा एमएलसी तरूण चौधरी‚ जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय‚ जदयू खानपुर प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार राय‚ भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा‚ दीपक सहनी‚ लोजपा (रा०) के प्रखण्ड अध्यक्ष पिंटू सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here