The News15

एनसीपी ने पीएम मोदी से किया सवाल-परेशानी पर चर्चा कब होगी ?

Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने पीएम मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ पर सवाल उठाया है। एनसीपी ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा है कि आम आदमी की परेशानियों पर बात कब की जाएगी ? दरअसल पीएम मोदी की छात्रों, शिक्षकों और पैरेंट्स से परीक्षा से जुड़े तनाव के अलावा दूसरे कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। इस तरह से चर्चा पर आधारित कार्यक्रम गत 4 साल से जारी है।
दरअसल राकंपा के प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने कहा है कि पीएम मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ देखने की अपील कई हस्तियों ने की है। हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल कब किये जायेंगे ? क्रास्टो ने प्रश्नात्मक लहजे में कहा है कि परीक्षा देते समय छात्र तनाव में होते हैं एनसीपी उनसे बात करने पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती है। उन्होंने प्रश्न किया कि छात्रों और उनसे माता-पिताओं के साथ ही दूसरे आम लोगों की अपने परेशानियां होती हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी परेशानियों पर आधारित कार्यक्रम पीएम कब करेंगे ? एनसीपी प्रवक्ता का कहना था कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी अलग से कोहराम मचा रही है।