वासंती नवरात्र के नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ नवरात्र समापन

0
90
Spread the love

आशीष कुमार मिश्रा

पांडवेश्वर,रामनवमी का पर्व बुधवार को पांडवेश्वर और आसपास के कोलियरी क्षेत्रों में पूजा अर्चना महाबीर जी का पताका लगाकर मनाया गया ,हनुमान मंदिरों में हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के साथ हनुमान पताका लगाया गया ,वही वासंती नवरात्र के नवमी के दिन कन्या पूजन के साथ भक्तो ने नवरात्र अनुष्ठान का समापन किया ,देवी दुर्गा के भक्तो ने वासंती नवरात्र में नौ दिनों तक देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करने के साथ नौ दिनों तक फलहार व्रत का पालन करते हुए नवमी के दिन कन्या पूजन किया ।
कर्मकांडी संतोष कुमार पांडेय ने बताया की ये वासंती नवरात्र पूरे नौ दिनों का था और इन नौ दिनों में फलाहार व्रत का पालन करने वाले माता के भक्त व्रत का पारण गुरुवार 18 अप्रैल को करेगें , जबकि कन्या पूजन और हवन करने के बाद भक्त रामनवमी का उत्सव मनाएंगे,लेकिन नौ दिनों तक फलहार व्रत का पालन करने वाले भक्त दशमी के दिन अपनी व्रत का समापन करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here