Nupur Sharma and Naveen Jindal Suspended : अरब देशों के दबाव में भाजपा ने लिया है फैसला ?

1
357
Naveen Jindal Suspended, Nupur Sharma Statement, Naveen Jindal Statement
Nupur Sharma Statement
Spread the love

चरण सिंह राजपूत 

Naveen Jindal Suspended: देश में भले ही हिन्दू मुस्लिम मुद्दा सब मुद्दों पर हावी हो पर यह भी जमीनी हकीकत है पर काफी हद तक मुस्लिम देशों पर भी निर्भर है। यही वजह है कि पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर भाजपा को अपने तेज तर्रार प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल (Naveen Jindal Suspended) पार्टी से बाहर निकालना पड़ा। हालांकि एक तबका नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के निष्कासन का विरोध कर रहा है।

यह अरब देशों का व्यापारिक दबाव ही है कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद कुवैत, कतर और ईरान ने भारत के राजदूतों को बुलाकर पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी का विरोध जताया। दरअसल अरब देशों में बड़े स्तर पर जो भारतीय उत्पाद बिकते हैं। इसी व्यापारिक रिश्ते के  प्रभाव में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाए गए।

यह बात समझने की है कि केंद्र में काबिज भाजपा के लिए स्थिति कितनी असहज हो गई है कि कतर की ओर से एक बयान जारी कर इस मामले में भारत सरकार से सार्वजनिक माफी मांगने और टिप्पणी की निंदा की उम्मीद जाहिर की है। उधर ओमान के ग्रैंड मुफ़्ती ें सभी मुस्लिम देशों से इस मुद्दे पर एकजुट होने को कहा है। पाकिस्तान और इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने भी इस मामले में भारत के खिलाफ बयान जारी किये हैं।

Naveen Jindal Suspended

दरअसल नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Statement ) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal Statement) की ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब अरब देशों के बीच व्यापार को लेकर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन दिवसीय दौरे पर कतर पहुंचे हुए हैं। बीजेपी नेताओं की इस तरह की टिप्पणियां अरब देशों से व्यापारिक संबंध बनाने में बाधा पैदा कर रही हैं। काफी स्तर पर गैस पर निर्भर रहने वाले भारत के लिए अरब देशों का दबाव इसलिए भी है क्योंकि देश की लगभग 40 प्रतिशत गैस कतर से आती है। खुद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने भी इस बात को स्वीकारा है। वैसे भी धार्मिक मामले में मुस्लिम देशों की एकता देखते बनती है।

Naveen Jindal Suspended, Nupur Sharma Statement, Naveen Jindal Statement
भारत के साऊदी अरब के साथ व्यापारिक रिश्ते

Nupur Sharma Statement : दरअसल 27 मई को एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने कहा था कुछ लोग लगातार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वो भी दूसरे धर्मों का भी मजाक उड़ा सकती हैं।  इस डिबेट में नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगम्बर पर टिप्पणी की थी। उनके बयान का यह वीडियो जब जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोग भड़क गए।

Naveen Jindal Statement : पार्टी से निष्कासन होने के बाद नवीन कुमार जिंदल ने कहा है कि उनका किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने का मकसद नहीं था। उन्होंने अपने परिवार को लगातार धमिकयां मिलने की बात कही है। उनका कहना था कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो भी निर्णय होगा उन्हें स्वीकार है।

उन्होंने कहा कि 1 जून को हिन्दू देवी देवताओं को लेकर विवादित ट्वीट किया गया था, अपशब्द लिखे गए थे, उसके रिएक्शन में उन्होंने ट्वीट किया था था। ऐसी भी जानकारी मिली थी कि बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के बाद कई स्टोर्स से कई भारतीयों की नौकरी गई है।

दरअसल गल्फ देशों से भारत का बड़े स्तर पर व्यापार होता है। वैसे भी गत वर्ष भारत का गल्फ देशों के साथ व्यापार 87 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक था। ऐसा माना जाता है कि लगभग 65 लाख लोग अरब देशों में रहकर अपनी आजीविका चला रहे हैं। ये लोग बड़े स्तर पर पैसा कमाकर भारत में अपने परिजनों को भेजते हैं।

देश में अरब देशों से बड़े स्तर पर डॉलर आते हैं। यह भी अपने आप में बीजेपी के लिए दिक़्क़त भरा है कि यह विवाद ऐसे समय में हुआ है जब भाजपा पार्टी को जानने के लिए कई देशों में अभियान चला रही है।

दूसरी ओर एक बड़ा तबका नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल इस कार्रवाई से अभी भी संतुष्ट नहीं हैं। यह तबका ऐसा भी है जो बीजेपी के इस फैसले पर ही सवाल उठा रहा है और नाराजगी व्यक्त कर रहा है। दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी कर ओआईसी सचिवालय की टिप्पणी’ को सिरे से खारिज करते हुए ‘गैर जरूरी और छोटी सोच वाली बताया है। नवीन जिंदल (Naveen Jindal Suspended) ने कहा है कि यदि उनके टवीट् से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उन्हें उसका अफसोस है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here