राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा-देनदारी की 3 गुना से अधिक संपत्ति के नाम पर किया गया करोड़ों लोगों के साथ धोखा, प्रधानमंत्री से की सहारा घोटाले को उजागर कर निवेशकों का पैसा दिलवाने की मांग
द न्यूज 15
लखनऊ। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर, मुख्य महासचिव सचिव राधेश्याम सोनी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ खान, सिद्धार्थ नगर के जिला अध्यक्ष राजू लाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष उमेश चंद्र निषाद, राम किशुन गौड़ और अरविंद कुमार गुप्ता आदि ने सहारा इंडिया कंपनी और प्रबंधन पर सोची समझी साजिश के साथ देश के करोड़ों नागरिकों के साथ गंभीर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।इन नेताओं ने कहा है कि जिम्मेदार लोग मौन क्यों हैं ?इन नेताओं ने कहा है कि 18 अगस्त 2020 ऑर्डर कॉपी जो केंद्रीय रजिस्ट्रार कृषि मंत्रालय विवेक अग्रवाल सीनियर आईएएस द्वारा जारी है, उसमें उल्लेख है कि सहारा इंडिया कंपनी की चारों भिन्न-भिन्न सोसाइटियों द्वारा कुल अर्जित धनराशि- 86673 करोड़ रुपए जिसमें से जांच रिपोर्ट और प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं के मुताबिक-62643 करोड़ रुपए सोसाइटी का हाउसिंग प्रोजेक्ट एंबी वैली में लगा दिया गया। जो कि गंभीर धोखाधड़ी है।
उन्होंने कहा है कि धनराशि- 2253 करोड़ रुपए सोसाइटी से सहारा सेबी खाते में जमा कर दिया गए। यह भी एक गंभीर धोखाधड़ी है। और।FIR NO.0178/2020 पंजीकृत थाना- खेसरहा व FIR NO.97/2020 पंजीकृत थाना सिद्धार्थनगर जनपद- सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश में जोनल चीफ शैलेंद्र किशोर श्रीवास्तव गोरखपुर और वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक आदि द्वारा पुलिस को लिखित बयान दिया गया है कि 30 हजार करोड़ सोसाइटी का रुपये हाउसिंग प्रोजेक्ट एमबी वैली में निवेश किया गया है। जो कि गंभीर धोखाधड़ी और फ्रॉड है।
इन नेताओं का कहना है कि दूसरा पहलू यह है कि सहारा के निदेशक सुब्रत राय ,सपना राय ,ओ पी श्रीवास्तव जो कंपनी के मुख्य रूप से पार्टनर भी हैं। ये लोग उपरोक्त वर्णित f.i.r. के जवाब में अपना पल्लू झाड़ रहे हैं ।
इन नेताओं ने कहा है कि दूसरे पहलू पर गौर करें तो दिनांक 9 अप्रैल 2021 को सुब्रत राय और ओ.पी. श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि सभी कार्यकर्ता अपना संयम न खोये नहीं तो शिकायतों के आधार पर सरकार कार्रवाई कर देगी तो सभी लोगों का पैसा डूब जाएगा। धरना /प्रदर्शन करना बंद करें। यह डिप्टी चेयरमैन और चेयरमैन कंपनी में कुछ भी नहीं है। तो फिर सोसाइटी का पैसा नियमों के विरुद्ध हाउसिंग प्रोजेक्ट में क्यों लगा दिये हैं? इन नेताओं का कहना है कि पूरे देश में जगह-जगह पर भुगतान के लिए लोग दम तोड़ रहे हैं। भुगतान की कोई समय सीमा नहीं है । सुब्रत राय और ओपी श्रीवास्तव सपना राय पूरा प्रबंधतंत्र मिलकर पूरे देश के साथ साजिश के तहत बहुत बड़ा गंभीर धोखा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हम सभी सहारा से ठगी पीड़ित लोग देश की सरकारों से देश के बड़े मीडिया चैनल से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति महोदय से करबद्ध प्रार्थना करते हैं कि सहारा इंडिया कंपनी द्वारा किया जा रहा कृत्य देश का सबसे बड़ा घोटाला है ।कृपया इस पर गौर फरमाएं और ठोस कार्यवाही कर देश के करोड़ों लोगों का भुगतान कंपनी से वापस दिलवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।