राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने लोगों से की कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील
दिनेश चंद्र दिवाकर का कहना है कि देश में होने वाले सभी घोटालों में सहारा घोटाला सबसे बड़ा है। यदि इस पर कोई काम नहीं हुआ तो 12 करोड़ पीड़ित परिवार कश्मीरी पंडितों की तरह अपने घर से बेघर हो जाएंगे। एक तरफ केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और महगाई ने जनता का जीना हराम कर दिया है तो वही दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में अपने आपको इस भारत का सब कुछ समझने वाले सुब्रत राय ने करोड़ों लोगों को जमकर टी ठगा है। उन्होंने कहा है कि अगर कहीं भी सहारा के खिलाफ भुगतान की लड़ाई लड़ी जाती है तो सभी को उसमें भाग लेना होगा। तभी यह लड़ाई जीती जा सकती है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा ठग लोग बैंकिंग प्रणाली को कमजोर किये हैं। देश की संस्थानों को बेचने का काम इस देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है जिससे देश के लोगों का विश्वाश उनसे हटा है, जिस तरह ये अपने आप को चौकीदार व सेवक बनके सेवा करने का दिलाशा व भरोशा दिया था ठीक उसी का उल्टा किया पहले विश्वास में लिया फिर धोखा किया। ठीक उसी प्रकार सहारा सुब्रत राय ने भी किया हमें तो लगता है कि मोदी ने यह तरीका सुब्रत से ही शिखा है। राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि जब तक भुगतान नही दिला देंगे तब तक चैन की सांस लेंगे और न ही सुब्रत राय समेत दूसरे निदेशकों को चैन से बैठने देंगे।