द न्यूज 15
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारायणी साहित्य अकादमी के बैनर तले साहित्यिक गोष्ठी की आयोजित की गई। गोष्ठी में बैंगलोर से आए श्रीमान और श्रीमती राही राजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर जी और वरिष्ठ गीत कार जगदीश मीणा की गरिमामयी उपस्थित रही। अकादमी की संरक्षक डा. कुसुम जोशी, सलाहकार डा. रेनू सिंह महा सचिव मनोज भावुक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. पुष्पा सिंह विसेन के सानिध्य में एक सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। चाय नाश्ते के साथ सभी ने नारी शक्ति के संदर्भ में अनेक विषयों पर परिचर्चा करते हुए अपने अपने वक्तव्यों को साझा किया,और नारी की स्थिति कैसे और बेहतर बने इस पर चर्चा भी चर्चा हुई। साथ ही सभी ने अपनी-अपनी काव्यात्मक बेहतरीन रचनाओं से आनंदमय माहौल बनाया। इस आयोजन में, भोजपुरी गीतों के महारथी मनोज भावुक ने सभी का मन मोह लिया, श्रृंगार के गीतों के संग संग अध्यात्मिक भजनों के द्वारा सभी भावविभोर हो इस काव्य संध्या का लाभ लिया। आयोजन की अध्यक्षता कर रहीं अकादमी की संरक्षक डा. कुसुम जोशी जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए महिला दिवस की बधाई दी और एक श्रेष्ठ और सफल गोष्ठी का समापन किया।