मोतिहारी । बीते 11 जनवरी को कोटवा तिरहुत कैनाल नहर में एक युवती की हत्या कर शव फेंक दिए जाने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। साथ ही पुलिस ने हत्या मामले में मृत युवती के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 11 जनवरी को कोटवा थाना क्षेत्र के तिरहुत कनाल नहर के समीप से थाना क्षेत्र स्थित कररिया बैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद की बीस वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी कर शव बरामद हुआ था।
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप कर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि मृतिका की हत्या उनके माता-पिता एवं दो तीन अज्ञात लोगों ने कर दी। हत्या के पीछे मुख्य वजह लड़की का दूसरे जाति के लड़के के साथ प्रेम संबंध था। शादी के बावजूद भी मृतिका अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती थी। जिससे तंग आ कर मृतिका के माता-पिता एवं दो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर तिरहुत कैनाल नहर में फेक दिया था । इस संबंध में मृतिका के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।