मुजफ्फरपुर: बन्दरा में पैक्स चुनाव को लेकर 2 टेबल पर होगा नामांकन

0
6
Spread the love

 मनरेगा भवन एवं किसान भवन में लगाया गया टेबल

 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के साथ 9 सहयोगी कर्मियों की रहेगी तैनाती

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड अंतर्गत पैक्स निर्वाचन 2024 हेतु 11 पैक्सों के निर्वाचन के निमित्त प्रखंड स्तर पर नामांकन कोषांग का गठन किया गया है। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शकीब अहमद ने इस संदर्भ में आवश्यक पत्र जारी किया है। 19 से 21 नवंबर तक तीन दिवसीय नामांकन कार्य को लेकर दो टेबल बनाए गए हैं।प्रखण्ड मुख्यालय में मनरेगा भवन में टेबल नंबर एक पर प्रखंड के बन्दरा,नुनफ़ारा, पीरापुर,बड़गांव,पटसारा, पैक्स के नामांकन के लिए प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) कुमार सुशांत को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। उनके साथ 9 सहयोगी कर्मियों की प्रति नियुक्ति की गई है। जिसमें रमेश कुमार, रंजन कुमार, सुमन कुमार, संतोष कुमार,चंदन राम, प्रियंका कुमारी, अभिषेक कुमार,मोहम्मद अली तथा कौशल किशोर तिवारी के नाम शामिल हैं। वही टेबल नंबर दो किसान भवन में बनाया गया।जिसमें रामपुरदयाल, मतलूपुर,सीमराचक श्रीकंठ, हत्था, मुन्नी-बैंगरी एवं तेपरी उर्फ़ हसन नगर पैक्स के प्रत्याशियों के नामांकन लिए जाएंगे। यहां सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार को बनाया गया है। उनके साथ 9 सहयोगियों की प्रति नियुक्ति की गई है। जिसमें अमन राज, मनोज कुमार, पवन कुमार,अमिता कुमारी, अमन कुमार, मोहम्मद शाहिद रेजा, प्रवीण कुमार,सुरेश कुमार मल्लिक के नाम शामिल है। सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मियों को पदवार नामांकन कार्य को लेकर निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here