Uyghur genocide Muslim In China: चीन में उइगर और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिमों के साथ ज्यादती की खबरें आती रहती है। हाल में ही आई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि उइगर और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिमों के बच्चे पैदा करने पर अनकहा प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।