संगीत एक ऐसी चीज है जिससे आज के दौर में भी लोग पुराने जमाने से जुड़े हुए हैं, संगीत के जरिए ही हम बुढ़ापे में भी खुद को फिट रख सकते हैं… जिसका सीधा उदाहरण केएल अरोड़ा ने दिया है..जी हां, संगीत के महत्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दिल्ली के शास्त्रीनगर में गुड लक म्यूजिक क्लब नाम से एक क्लब खोला है जिसमें यह म्यूजिक के दिवानों या कहे जिनको म्यूजिक का शौक होता है लेकिन अपनी पर्सनल issues की वजह से वो इसको continue नही रख पाते खास बात ये है कि ये कल्ब पुरी तरह से फ्रि ऑफ कोस्ट है…हालहि में इस क्लब में एक कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें हम भी पहुंचे तो चलिए आपको दिखाते हैं ये रिपोर्ट…