Music : मौ. रफी की आवाज आज भी युवाओं  का तराना : गफ्फार मलक

0
366
Spread the love

जलालाबाद (शामली)। सदाबहार गमे संगीत की आवाज के जादूगर मौ, रफी  की 42वीं पुण्यतिथि एक शाम रफी के नाम दिल्ली मुम्बई के साथ साथ कस्बे के युवाओं द्वारा मौ, रफी की आवाज की झनकार के साथ जोया मैरिज होम  दिल्ली रोड जलालाबाद रविवार की रात्रि में मनाई गई।

पुण्यतिथि को युवा सिंगर सावेज अली ने हजारों मौ, रफी की आवाज को चाहने वालों के साथ युवाओं को गाने के प्रति आवाज में उभरते हुए मौ, रफी को हर वर्ष की तरह श्रद्धांजली अर्पित की , जिसमे मुख्य अतिथि सपा नेता अब्दुल गफ्फार मलक ने भी पुण्यतिथि के साथ साथ मौ, रफी के जीवन पर प्रकाश डालकर कहा की आज भी रफी की आवाज बुजुर्गों के साथ साथ युवाओं को भी गम्मे संगीत की ओर उनका तराना  आकर्षित करता है,अब्दुल गफ्फार मलक ने कस्बे के संगीत के प्रति उभरते युवाओं को मुंबई तक साथ लेकर चलने का वादा किया,कार्यक्रम में सिंगर आंचल , सिंगर तब्बूस्सम,साजिद खान, इसरार सैय्यद,तालिब, बिलाल खान, बुद्धु  खान, जावेद मीर, जलसिंह,साहिल खान,फहीम चौधरी,आदि ने गानों के तराना में रफी को याद किया,कस्बेवासियों में नदीम खान, कुन्नू मेम्बर (सभासद) मस्कुर खान,नसीम राही, इमरान राजा, रविन्द्र प्रधान,इसरार तेली,आजम मंसूरी, हामिद चौधरी, सचिन कश्यप आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here