प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक की हत्या

0
6
Spread the love

सीतामढ़ी। जिले में प्रेमिका से मिलने उसके घर पर पहुंचे प्रेमी को काफी महंगा पड़ा है। प्रेमिका के चक्कर में प्रेमी युवक को अपनी जान गंवा देनी पड़ी है। प्रेमी की हत्या की यह खबर जिले के चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में मृतक के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
यह चर्चित मामला सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-7 का है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान परशुरामपुर निवासी सूरज साह के 19 वर्षीय पुत्र उमेश साह के रूप में हुई है। खास बात यह कि युवक का शव उसके घर के समीप से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ प्रेमी उमेश साह लड़की से मिलने के लिए हमेशा उसके घर जाया करता था। इस बात से लड़की के परिजन नाराज रहा करते थे। उन्हें यह संबंध नागवार लगता था। इस संबंध का प्रेमिका के परिजनों द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी दौरान दो दिन पूर्व उमेश साह प्रेमिका से मिलने उसके घर पर गया। प्रेमिका अपनी मां के पास सोई थी। इसके बाद प्रेमी ने खिड़की से हाथ लगाकर प्रेमिका को उठाने की कोशिश की। तभी प्रेमिका की मां ने देख लिया।
फिर प्रेमिका के परिजन ने युवक को पकड़ लिया और धारदार से उसका हाथ काट दिया। मृतक के परिजन की माने, तो युवती के परिजन ने गला दबाकर उमेश की हत्या कर दी और शव को उनके घर के समीप रख दिया था। प्राथमिकी में भी प्रेम प्रसंग में हत्या करार दिया गया है। बताया गया है कि घटना के दिन युवक घर पर अकेला था। उसके पिता बाहर गए थे। सुबह में सूचना मिलने पर घर पहुंचे और प्राथमिकी कराई। मामले में महंग साह, गौरीशंकर साह, तेतरी देवी और कुसमी कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया है। सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here