-2 लड़कियां एक ही घर की सहोदर बहने
-एक की हालत गंभीर
बक्सर। बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा राजकीय बुनियादी स्कूल के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना में मिट्टी के पुराने टीले के ढहने से चार बच्चियों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे टीले के पास मिट्टी खोद रहे थे, तभी अचानक टीला भरभराकर गिर गया और वे इसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर मलबा हटाया और सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।मृतक बच्चियों में नयनतारा कुमारी (11), शालिनी कुमारी (8) (दोनों बहनें), शिवानी कुमारी (6) और संजू कुमारी (11) शामिल हैं। घायल बच्ची का नाम करिश्मा (10) है। सभी बच्चे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और घर के कामों के लिए मिट्टी ला रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मिट्टी का यह टीला काफी पुराना था और बार-बार मिट्टी निकालने से इसकी नींव कमजोर हो गई थी। आज भी जब बच्चे मिट्टी लेने गए तो टीला अचानक ढह गया।
सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं।