राजगीर। शिक्षा विभाग के सहयोग से बिहार मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 में ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त फरवरी में समाप्त हो गया है। टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए कुल 82397 छात्रों में जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 12 ) से कुल 80892 एवं सीनियर वर्ग स्नातक स्नातकोत्तर से कुल 1505 छात्रों द्वारा पंजीकरण किया गया है। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक सह संयुक्त सचिव डॉ विजय कुमार ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि इसमें पुरुष वर्ग से 50600 और महिला वर्ग से 30166 ने पंजीकरण किया है।आनलाईन पंजीकरण में कक्षा 6 से कुल 12959, कक्षा 7 से 13854, कक्षा 8 से 17833, कक्षा 9 से 20223, कक्षा 10 से 8343, कक्षा 11 से 4163 कक्षा 12 से 3157 छात्रों ने पंजीकरण किया है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा से मात्र 1505 छात्रों ने पंजीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर पंजीकरण की अधिकतम समस्तीपुर से 12895, पटना से 6990 पश्चिमी चंपारण से 3758, भोजपुर से 3226, पूर्णिया से 3124, गया से 2914, बक्सर से 2909, पूर्वी चंपारण से 2199, वैशाली से 2169, मधुबनी से 2160, बेगूसराय से 2157, दरभंगा से 2146, मुजफ्फरपुर से 2047 नालंदा से 1869, रोहतास से 1830, सिवान से 1824, कैमूर से 1791, सारण से 1732, जहानाबाद से 1661, सुपौल से 1656, औरंगाबाद से 1624, भागलपुर से 1573, सीतामढ़ी से 1459, कटिहार से 1443, खगड़िया से 1313, मुंगेर से 1258, जमुई से 1145, सहरसा से 1043, नवादा से 907, शेखपुरा से 959, गोपालगंज से 955, बांका से 951, एरिया से 920, किशनगंज से 916 मधेपुरा से 916, लखीसराय से 886, अरवल से 880 एवं शिवहर से 422 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इसमें 82397 छात्रों में बीएसईबी से 47701 सीबीएसई 31294 एवं 400 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इन छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा एवं प्रवेश पत्र जारी करने हेतु शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।इन पंजीकृत छात्रों में से कक्षा 6 से 12 के लिए 1253 छात्रों एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर से लिए 286 छात्रों का चयन किया जाएगा। सभी सैनिक छात्रों को पुरस्कृत एवं 1 जून से 30 जून 2024 तक प्रशिक्षित किया जाना है।
मैथमेटिकल टैलेंट सर्च टेस्ट के लिए सोलह हजार से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
