मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय, सद्भावना को मजबूत का लिया गया निर्णय
मुरादाबाद। बिलारी तहसील की कमेटी की एक मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में मंच के कार्यक्रम नीति और सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाने के लिए चर्चा की गई। बैठक में सही वक्त आने एकमत से कहा गया कि देश की सबसे बड़ी आवश्यकता सद्भावना को मजबूत करना है इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस सद्भावना को मजबूत करने के लिए हमें सभी राजनीतिक पार्टियों से समान दूरी बनाकर रखनी होगी।
गांव-गांव मंच के कार्यक्रम को करना होगा, कमेटी में सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कोई भी पैसे का लेन देन मंच के नाम से नहीं होगा बल्कि वस्तुओं को आवश्यकतानुसार अपने लोक कल्याणकारी मित्रों से या जनता से मांग कर पूरा किया जा सकता है। मंच में गौरव कुमार शेखर यादव बलजीत यादव चौधरी सुरेश गफ्फार हुसैन डॉ अबरार हुसैन अनवर अहमद आबिद भूरा पहलवान सुभान अली रियाज आलम रिजवान अल्वी शमशाद हुसैन प्रधान मुजफ्फर अली अंसार हुसैन डा नजाकत यामीन व आदित्य कुमार आदि ने भाग लिया।