“Youtube” को टक्कर देने के लिए मोदी सरकार ला रही है नया विडिओ पोर्टल !

0
91
Spread the love

दुनियाभर में यूट्यूब का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। Youtube दुनिया का सबसे बड़ा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। Youtube पर हर दिन अरबों मिनट वीडियो देखे जाते हैं और करोड़ों लोगों के लिए यह कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी है। शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने यूटयूब पर videos ना देखी हो । जानकारी के लिए बता दें कि, YouTube अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है। जिसपर आप वीडियो अपलोड करने, देखने, शेयर करने, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ने, रिपोर्ट करने या कॉमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा और भी कई सुविधाएं मिलती हैं। अब वहीं भारत सरकार भी यूट्यूब को टक्कर देने की तैयारी में हैं। दरअसल जल्द ही Ministry of Information and Broadcasting की ओर से यूट्यूब की तरह ही नया पोर्टल लाया जा सकता है।

भारत सरकार एक नया वीडियो पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें एक वीडियो प्लेटफॉर्म नेशनल वीडियो गेटवे ऑफ भारत (NaViGate Bharat) भी है । इसे भारत का यूट्यूब भी कहा जा रहा है।  इसके द्वारा सरकार नए वीडियो अपलोड करेगी और यूजर्स को इससे योजनाओं के बारे में काफी जानकारी मिलेगी। पिछले कुछ सालों से pm मोदी सरकार की ओर से ऑनलाइन पोर्टल पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। समय समय पर सरकार कई नई वेबसाइट और पोर्टल भी पेश करती रहती है। बता दें मंत्रालय की ओर से जल्द ही चार ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किए जाएंगे। इस पर सरकार की ओर से तैयार होने वाले वीडियो और जानकारी शेयर की जाएगी। सरकार साइबर क्राइम को रोकने को लेकर कुछ कड़े नियम बनाने की तैयारी में हैं, जिनमें से एक वीडियो पोर्टल भी है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय यानि Ministry of Information and Broadcasting की ओर से अब एक और कदम उठाया जा रहा है, इससे जनता को भी सरकार की पॉलिसी को लेकर जानकारी मिलेगी। ये भारत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के वीडियो होस्ट किए जाएंगे. इस पर अभी लगभग 2,500 वीडियो मौजूद हैं जो अलग-अलग मंत्रालयों से जुड़े हैं. इस कोई भी आम नागरिक देख सकेगा.

यह यूट्यूब वीडियो जैसा ही होगा। एक प्रकार से सरकार का ये ऑनलाइन अखबार ही होगा। साथ ही एक ऐसा पोर्टल भी लॉन्च होगा, जहां पर सरकार की ओर से सभी विज्ञापन स्वीकार किए जाएंगे और एक ही जगह पर सभी जानकारी मिल जाएगी। दरअसल National Video Gateway Of भारत पर आपको सभी प्रकार की वीडियो मिलने वाली हैं। सरकार की ओर से इसपर क्रिएट होने वाली वीडियो को लाइव किया जाएगा। सरकार का ये एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। अभी इस पर करीब 2,500 वीडियो है जो सरकार की तरफ से जानकरी देने के उद्देश्य से क्रिएट की गई हैं।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एक प्रेस सेवा पोर्टल बनाने का प्रस्ताव भी रखा है ताकि Press Registrar General of India (RNI) और अखबार मालिकों,
publishers औऱ प्रिंटिंग प्रेस के बीच संवाद का साधन स्थापित किया जा सके। ड्राफ्ट नियमों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए प्रेस सेवा पोर्टल पर जाना होगा. सूत्रों के मुताबिक, RNI की नई वेबसाइट और प्रेस सेवो पोर्टल भी अब लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. बाकी की सुविधाईं अप्रैल में लॉन्च की जा सकती है. वहीं, अब RNI की नई वेबसाइट को PRG के नाम से जाना जाएगा.
सरकारी विज्ञापनों का काम देखने वाले Central Bureau of Communication (CBC) के नए Portal Transparent Empanelment, Media Planning and E-Billing System (TEMPEST) को भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिए सभी प्रिंट मीडिया, टीवी मीडिया, रेडियो और कम्यूनिटी रेडियो इंपैनलमेंट के लिए आवेदन कर सकेंगे और रीन्यूअल का रेट एक ही जगह पर देख सकेंगे। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से इसे कब लाइव किया जाएगा क्योंकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here