विधायक योगेन्द्र राणा ने किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा के तहत किए चैक वितरित*

0
16
Spread the love

करनाल (विसु)। असंध मार्किट कमेटी के कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एंव खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2013” के तहत आज असंध विधायक योगेन्द्र राणा द्वारा सोनिया पत्नी स्व. अनिल कुमार निवासी गांव जयसिंहपुरा को 5 लाख तथा भूपेंद्र गांव जलमाना को 37,500 की विशेष वित्तीय सहायता के चैक दिए गये!
इस मौके पर जानकारी देते हुए असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने बताया कि सरकार की योजना के अनुसार यह चेक उन किसानों और मजदूरों के आश्रितो को दिए गए जिनके खेती का कार्य करते समय दुर्घटना होने पर अंग भंग हुए तथा मृत्यु हुई थी।
उन्होंने कहा सरकार की इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो कृषि, मशीनरी, औजार, टूल्ज, उपकरण, यंत्र व कुंआ खोदने, टयूबवैल लगाने जैसे काम करते समय, जहरीली गैस, क्रेन, क्रेशर, कोल्हू, चारा काटने की मशीन, थ्रेशर पर कार्य करते समय दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या कोई शरीर का अंग भंग हो जाता है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावा किसी कृषि उपकरण को चलाते समय बिजली करंट के कारण और गाड़ी से कोई कृषि उपज ले जाते समय किसी पशु ठेला ट्रक या किसी अन्य वाहन के साथ दुर्घटना के कारण तथा कृषि संबंधी कार्यों के दौरान कोई कीटनाशक दवाई, पेस्टीसाईड, खरपतवार नाशक दवाई के प्रयोग से बिजली करंट या अग्नि संकट के समय किसान या मजदूर की मृत्यु। मार्केट यार्ड में कृषि उत्पादन उतारते शिफ्ट या तोलते समय दुर्घटना के कारण तथा कृषि कार्यों के दौरान सांप या अन्य जहरीले जीव के काटने के कारण मौत होने पर सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है ओर इस योजना का लाभ लेने के लिए दुर्घटना होने के दो मास के अंदर आवेदन पत्र भरकर संबंधित मार्केट कमेटी कार्यालय में देना जरूरी होता है।
इस दौरान असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, मंडी सुपरवाईजर धर्मबीर, मोहन लाल, मार्किट कमेटी सैक्ट्री कृष्ण धनखड मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here