विधायक रामकुमार कश्यप ने समाज के लोगों को दिया महर्षि कश्यप जयंती का न्यौता

0
6

इंद्री, 7 मई (सुनील शर्मा)
महर्षि कश्यप जयंती को लेकर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने गांव शामगढ़, भैणी खुर्द, पड़वाला व बीड़ माजरा का दौरा किया। उन्होंने यहां पर समाज के लोगों को 23 मई को लाडवा में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती समारोह का न्यौता दिया। इससे पहले सभी गांवों में विधायक रामकुमार कश्यप समेत साथ पहुंचे गणमान्य लोगों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। गांव शामगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि 23 मई को लाडवा अनाज मंडी में राज्यस्तरीय महर्षि कश्यप जयंती मनाई जा रही है। जिसमें हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जयंती के अवसर पर समाज को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज पूरी तरह से एकजुट हैं। रामकुमार कश्यप ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में समाज के लोग लाडवा की अनाज मंडी में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। गांव शामगढ़, भैणी खुर्द, पड़वाला व बीड़ माजरा समेत आसपास के गांवों में विधायक रामकुमार कश्यप ने ग्रामीणों ओर समाज के लोगों को न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महापुरुषों के इतिहास एवं उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रही है। महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर आयोजित करना एक महान कार्य है, क्योंकि जब तक हम अपने महापुरुषों के इतिहास से परिचित नहीं होंगे, तब तक हमारे जीवन का कल्याण संभव नहीं है। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर कश्यप, रामनिवास कश्यप, बलवान कश्यप, भीम कश्यप, रवि कश्यप, जसबीर कश्यप, सोहन लाल, ईश्वर कश्यप, राजकुमार कश्यप, ऋषि कश्यप समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here