घाट का भी किया निरीक्षण, जलकुंभी सफाई कराने के दिये निर्देश, सरकारी सहायता को लेकर सीओ को निर्देश दिया
दीपक तिवारी
मुजफ्फरपुर। जिले के हत्था थाना क्षेत्र के लोहरखा में बागमती नदी की उपाधारा में शनिवार की शाम नाव डूबने के दौरान नदी में डूबने से मरे जीतन कुमार (32) के परिजनों से मंगलवार की शाम गायघाट विधायक निरंजन राय ने राजद नेताओं के साथ मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि बागमती की लोहरखा,मुन्नी,खनुआ,मधुरपट्टी घाट पर पुल निर्माण का कार्य स्वीकृति मिल चुकी थी,लेकिन एनडीए सरकार ने राजनीतिक ईष्या से इन पुलों को अस्वीकृत कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है।यदि यहां पुल बने होते तो ऐसी घटनाएं नहीं होती। इसी तरह बूढ़ी गण्डक नदी के रतवारा घाट पर पुल निर्माण के मांगों को खारिज किया गया है।उन्होंने तत्काल घटना वाले लोहरखा घाट पर जलकुंभी हटवाने के निर्देश दिए,वहीं मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश बन्दरा सीओ को दिया। ज्ञात हो कि शनिवार की शाम घास लाने के दौरान नाव से नदी पार जा रहे तीन लोग लोहरखा घाट पर नदी में डूब गए थे। इस दौरान दो लोग तैर कर बाहर निकल गए, जबकि जीतन कुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई थी।विधायक ने परिजनों से मुलाकात के बाद नदी घाट स्थल का भी निरीक्षण किया।इस दौरान राजद जिला महासचिव विनय यादव,महेश राय, युवा अध्यक्ष मनोज राज,विकास यादव,किसान प्रकोष्ट महेश राय, रमेश राय,मिश्रीलाल राय,बलम राय,विश्वनाथ राय,दीप नारायण राय,अनिल राय, मोहन राय,कैलाश सहनी आदि भी थे।