विधायक ने किया सड़क सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास

0
5
Spread the love

मधुबन।सम्वाददाता।

प्रखंड क्षेत्र के डाक बंगला चौक पर रविवार को पूर्व सहकारिता मंत्री एवं स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सड़क सौंदर्यीकरण योजना का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बाबा साहेब ने समता मूलक समाज और सामाजिक समरसता को संवैधानिक दर्जा दिया, जिसके आधार पर आज देश एवं सरकारें चल रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने रूपानी में संत रविदास की प्रतिमा और डाक बंगला चौक पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कराया।

इस अवसर पर मोहम्मद कासिम ने राजद छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन जंग बहादुर कुशवाहा और अध्यक्षता किशोरी सहनी ने की।

मोहम्मद बहारुद्दीन, नागिया देवी, राज किशोर तिवारी, विजय शर्राफ, राम सागर पासवान, गणेश सहनी, राज देव पासवान, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here