विधायक जगमोहन आनंद ने नगर निगम के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक, सख्त निर्देश- जिम्मेदारी से काम करे अधिकारी

0
8
Spread the love

सीएम अनाउंसमेंट, 10 करोड़ की लागत के विकासकार्यों, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट व फॉगिंग जैसे विषयों को लेकर की समीक्षा

नगर निगम के विकासकार्यों को लेकर विधायक की अध्यक्षता में हर महीने आयोजित होगी बैठक

करनाल, (विसु)। विधायक जगमोहन आनंद ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में करनाल नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम अनाउंसमेंट, 10 करोड़ की लागत से हो रहे विकासकार्यों, शहर की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट व फॉगिंग विषय मुख्य रहे । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पूर्व मेयर रेनूबाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा भी मौजूद रही।
विधायक जगमोहन आनंद ने सर्वप्रथम सीएम अनाउंसमेंट को लेकर समीक्षा की। उन्होंने एक-एक करके सभी वार्डों में सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य काफी समय से लंबित पड़े हैं, उन पर विशेष फोकस किया जाए। सभी कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्य पूरा हो, वहां बोर्ड लगाया जाए और उस प्रोजेक्ट की राशि, पार्षद का नाम भी अंकित किया जाए, ताकि विकासकार्यों के बारे में जनता को भी पता चले

सीवरेज की समस्या का तत्काल हो समाधान

विधायक जगमोहन आनंद ने शहर की सीवरेज समस्या के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। इसके साथ-साथ शहर में सफाई भी सहीं तरीके से की जाए। जो भी सीवरेज जाम है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए। उन्होंने 10 करोड़ की लागत से हो रहे विकासकार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

बंदरों को पकड़ने का कार्य तत्काल हो शुरू

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि शहर में बंदरों की बड़ी समस्या है। इस विषय पर तत्काल टेंडर किया जाए, यदि टेंडर हो रखा है तो संबंधित कंपनी या ठेकेदार को तत्काल बंदर पकड़ने के लिए निर्देश दिए जाए। यदि वे सहीं से कार्य न करें तो तत्काल टेंडर रद्द किया जाए और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस समस्या को लेकर समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

नाइट स्वीपिंग को लेकर किया जाए टेंडर

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि शहर में नाइट स्वीपिंग से अच्छी सफाई व्यवस्था बनी हुई थी। इसे दौबारा शुरू किया जाए और इसको लेकर टेंडर किया जाए। यदि निगम में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है तो उसे बढ़ाना चाहिए। विधायक जगमोहन आनंद ने सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाए।

फॉगिंग का शैड्यूल हो जारी

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इस समय डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में नगर निगम तत्काल सभी वार्डों में फॉगिंग करवाए। वहीं फॉगिंग को लेकर वार्ड वाइज शैड्यूल भी जारी किया जाए। इस शैड्यूल को समाचार पत्रों व मीडिया में प्रकाशित करवाया जाए। इसके साथ-साथ विधायक जगमोहन आनंद ने नगर निगम के उन अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक करने के लिए कहें हैं जो सफाई, सीवरेज आदि का काम देखते हैं ताकि आमजन उन्हें सीधे फोन कर सकें।

पार्षदों ने दी लिखित डिमांड

बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने वार्डों से जुड़ी लिखित डिमांड विधायक को दी। वहीं जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता ने भी एनडीआरआई चौक से आईटीआई चौक के सौंदर्यकरण, काछवा रोड पर सड़क के साथ बनाई गई फुटपाथ व अन्य विषयों की ओर ध्यान दिलाया। पूर्व मेयर रेनूबाला गुप्ता ने भी शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों को बैठक में रखा। इन सभी विषयों पर विधायक जगमोहन आनंद ने नगर निगम कमिश्नर के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करवाए।
बैठक में निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें, यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी काम में कौताही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विधायक जगमोहन आनंद को आश्वासन दिलवाया कि उनके दिए गए दिशा निर्देश पर नगर निगम की टीम बेहतर कार्य करके दिखाएगी।
बैठक में संयुक्त आयुक्त देवेंद्र शर्मा, अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, मुख्य नगर योजनाकार धर्मपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा व प्रियंका सैनी, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अंकुश पराशर, पूर्व उप महापौर नवीन कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद मुकेश अरोड़ा, मोनू, जय भगवान कश्यप, जोगिंदर शर्मा, वीर विक्रम कुमार, रजनी परोचा मोनिका गर्ग, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र सिरसी व भूपेंद्र नौतन, मनोनीत पार्षद दीपक गुप्ता, विकास तंवर व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here