रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा था युवक
मोतिहारी । जिले के सुगौली – रक्सौल रेलखंड में सोमवार को मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने से बाल बाल बच गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जा रही थी। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर एक युवक बाइक छोड़कर भाग गया। लोको पायलट ने इसको देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। बताया जाता है कि सुगौली-रक्सौल रेलखंड पर स्थित जोकीयारी रेल फाटक बंद हो जाने के बाद एक युवक मोटरसाइकिल लेकर रेलवे क्रॉसिंग के बगल से पार कर रहा था। उसी दौरान उसे रक्सौल से आ रही मिथिला एक्सप्रेस आती हुई दिखाई दी। जिसके बाद वह रेललाइन पर बाइक छोड़कर भाग गया। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगायी, लेकिन कुछ दूर बाइक को घसीटने के बाद ट्रेन रुक गई। ट्रेन रुकने के बाद ड्राइवर ने कुछ पैसेंजर के सहयोग से बाइक को रेलवे लाइन से हटाया और आरपीएफ को घटना की सूचना दी। फिर रक्सौल जंक्शन के लिए ट्रेन निकल गई।