पटना। क्या बिहार में जमीन सर्वे रोक दी जाएगी? इस तरह की अटकलें सियासी गलियारें में लगाई जा रही है। इन सबके बीच, बिहार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे के मुद्दे पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे में कोई समस्या नहीं है और यह सही ढंग से चल रहा है। उनका मानना है कि सर्वे से जमीन विवाद सुलझेंगे और भविष्य में भी विवाद की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे का विरोध करने वालों पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि यह विरोध पटना में बैठे कुछ नेताओं और जमीन माफियाओं द्वारा फैलाया जा रहा है, जिन्हें सर्वे से नुकसान होने का डर है।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने ने कहा, ‘गांव में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के विवाद की बात नहीं कर रहा है। पटना में नेता लोगों को बैठे-बैठे कोई काम नहीं है तो इसी तरह की बात बोलता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सर्वे हो जाने से पूरे बिहार के जमीन का भविष्य तय हो जाएगा। कहीं भी कोई विवाद नहीं है, सब बहुत अच्छा चल रहा है।’
पत्रकारों द्वारा सर्वे रोकने की अटकलों पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, ‘काहे भाई, इतनी छटपटाहट क्यों है? अच्छा काम हो रहा है, सर्वे हो रहा है, जमीन का विवाद समाप्त हो जाएगा।’
दिलीप जायसवान ने साफ तौर पर कहा कि जमीन माफियाओं को डर है कि सर्वे से सरकारी जमीन पर उनका अवैध कब्जा छिन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘जमीन माफिया लोगों को लगता है कि सर्वे होने पर सरकारी जमीन जो अतिक्रमण है, या माफिया लोग जो अवैध कब्जा किए हुए हैं, वही लोग पटना में लॉबी बना कर पटना में इस तरह की बात करता है।’
दिलीप जायसवाल का यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में जमीन सर्वे को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इससे जमीन विवाद और बढ़ेंगे, जबकि सरकार का दावा है कि इससे सभी विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव में कहीं कोई विवाद नहीं है। पटना में नेताओं को क्यों बेचैनी है? जमीन माफिया लॉबी बनाकर इस तरह की बात करते हैं।
बिहार के भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे को लेकर कहा कि गांव का कोई भी आदमी किसी तरह के विवाद की बात नहीं बोल रहा है। यहां नेता लोग को बैठे-बैठे कोई काम नहीं है तो इसी तरह की बात बोलता है। सर्वे हो जाने से पूरे बिहार के जमीन का भविष्य तय हो जाएगा। कहीं भी कोई विवाद नहीं है सब बहुत अच्छा चल रहा है।मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से ही पूछ लिया कि आपका कोई विवाद है, आप ही बताइए? इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि इसको (जमीन सर्वे) रोकने के लिए भी चर्चाएं हो रही हैं। इसके बाद सवालिया लहजे में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा का क्यों भाई, इतनी छटपटाहट क्यों है? अच्छा काम हो रहा है, सर्वे हो रहा है, जमीन का विवाद समाप्त हो जाएगा। इसके बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि जमीन माफिया लोगों को लगता है कि सर्वे होने पर सरकारी जमीन जो अतिक्रमण है, या माफिया लोग जो अवैध कब्जा किए हुए हैं, वही लोग पटना में लॉबी बना कर पटना में इस तरह की बात करता है।