राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री ने जनपद गौतम बुद्ध नगर का किया भ्रमण

0
9
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में जनपदों के प्रभारी मंत्री गण अपने-अपने जनपदों में पहुंचकर मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं, ताकि सभी को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं का भरपूर लाभ बेहतर ढंग से प्राप्त हो सके।

इसी श्रृंखला में आज राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में एनआरसी सेंटर, डायलिस, आयुष्मान भारत काउंटर, फिजियोथेरेपी, ब्लड़ बैंक, तम्बाकु उन्मूलन, दवाई वितरण, पंजीकरण ओ0पी0डी0 आदि का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भरपूर लाभ दिया जाए, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा संयंत्र एवं पर्याप्त मात्रा में औषधि की उपलब्धता बनी रहे। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इस प्रकार अस्पताल में औषधि की उपलब्धता बनाई रखी जाए।

मा0 मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं साफ सफाई मानकों के अनुरूप बनी रहे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी चिकित्सकगण चिकित्सालय में समय से उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल में स्टाफ एवं चिकित्सक के द्वारा जनसामान्य से मृदुल व्यवहार रखते हुए ही चिकित्सा का लाभ उपलब्ध कराया जाये ताकि उत्तर प्रदेश के जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके।

इस अवसर पर अस्पताल परिसर में मूलभूत सुविधाओं एवं साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संतोष प्रकट किया एवं अस्पताल प्रबंधक के कार्यों की सराहना की। उन्होंने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त की, जो की संतोषजनक प्राप्त हुई। निरीक्षण के दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, तहसीलदार जेवर विवेक भदौरिया तथा अन्य संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण के उपरान्त कम्पोजिट विद्यालय छलैरा सेक्टर 37 नोएडा पहुंचे, जहां पर उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय छलैरा में स्थापित इनोवेशन हब एवं डिजीटल शाला का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर स्मार्ट क्लास में अध्यनरत छात्र-छात्राओं सेे आधुनिक शिक्षा के सम्बन्ध वार्ता करते हुये भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर मा0 मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे मिड डे मील भोजन को खाकर उसकी गुणवत्त को परखा गया, जोकि मानकों के अनुरूप सही पाई गयी। मा0 मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर की मूलभूत सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता को परखा जोकि मानकों के अनुरूप सही पायी गयी और उन्होंने कहा कि स्कूल में मूलभूत सुविधाओं पर इसी प्रकार विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि स्कूल की मूूलभूत सुविधाओं के कारण ही स्कूल में पढने वालो छात्रों को शिक्षा का अच्छा माहौल प्राप्त होता है और वह मन लगाकर अपना अध्ययन करते है।

कम्पोजिट विद्यालय छलेरा का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत आंगनबाडी केन्द्र हाजीपुर सैक्टर 104 नोएडा बिसरख का निरीक्षण करते हुये आंगनबाडी केन्द्र में उपस्थित बच्चों से वार्ता की और वहां पर मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बहुत ही गहनता के साथ परखा, जोकि संतोषजनक पायी गयी। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों गौरव व जोया का जन्मदिवस मनाया एवं उनको शुभकामनायें प्रेषित की। साथ ही मा0 मंत्री जी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी करायी। इस दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा गौशाला जलपुरा का भी निरीक्षण किया गया। मा0 मंत्री जी ने गौशाला में पहुंचकर बड़े ही स्नेह से गोवंश को दुलारा और अपने हाथों से गुड़ खिलाया।

गुड़ खिलाने के उपरान्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा मा0 मंत्री को गौशाला की व्यवस्था से अवगत कराया गया। मा0 मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान गौशाला में शेड एवं उनके चारे आदि से सम्बन्धित व्यवस्था को परखा जोकि सही पायी गयी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की स्पष्ट मंशा है कि कोई भी गौवंश सडकों पर न भटके इसलिए अधिकारीगण अभियान चलाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी निराश्रित गौवंश सडकों पर न रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा लक्ष्मी, उप जिला अधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ अजय कुमार त्रिपाठी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here