पश्चिम चम्पारण/बेतिया। जन चेतना जागृति एवं शैक्षिक विकास मंच के तत्वावधान में शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर बेतीयां प्रखंड के 10 चयनित विद्यालयों में विशेष भोजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और छात्रों के बीच शिक्षक दिवस के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। यह जानकारी एमडीएम डीपीओ कुणाल गौरव ने दी।इस कार्यक्रम में जिन विद्यालयों का चयन किया गया है, उनमें निम्नलिखित विद्यालय शामिल हैं। मध्य विद्यालय गंडक कॉलोनी,मध्य विद्यालय सर्वोदय,प्राथमिक विद्यालय सागर पोखरा, मध्य विद्यालय मनसा टोला, मध्य विद्यालय आदर्श विपिन, मध्य विद्यालय शांति कन्या,प्राथमिक विद्यालय उज्जैन टोला उर्दू,प्राथमिक विद्यालय हरी वाटिका,प्राथमिक विद्यालय ऑफीसर कॉलोनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धांगर टोली इस आयोजन के दौरान सभी चयनित विद्यालयों में डीपीओ मनीष कुमार सिंह, डीपीओ अनुभव कुमार सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहें। एमडीएम डीपीओ कुणाल गौरव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान करना है, बल्कि विद्यार्थियों के बीच शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना भी है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा, जिससे वे शिक्षक दिवस के महत्व को और गहराई से समझ सकें।
[6:18 pm, 5/9/2024] Jal Hi Jivan Hai: Ok