Site icon

 मीम नेता दानिश अजीज पर यौन शोषण का आरोप हुए गिरफ्तार

संजीत मोदी

लोकसभा का सियासी पारा चढ़ने नेताओं के उपर भी आरोप प्रत्यारोप लगने लगते हैं मीम नेता सह जिलाध्यक्ष दानिश अजीज पर धनबाद की एक युवती ने लगाया यौनशोषण और शादी का झांसा देकर शादी ना करने का आरोप ।
धनबाद की रहने वाली युवती ने बताया दानिश अपने मीठी मीठी बातों से मुझे धनबाद, आसनसोल के विभिन्न जगहों मे घुमाता रहा और मेरे साथ यौनशोषण किया ,जब मैने शादी की बात की तो वह मुकर गया ।बाद मे मैने आसनसोल उत्तर थाना मे दानिश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की , जाचं के बाद आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर ली ,और आसनसोल कोर्ट मे चालान कर दिया ,जिसमे कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दी ।दानिश अजीज बीते विधानसभा चुनाव मे सत्ताधारी दल के मंत्री मलय घटक के विरुद्ध विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गए, दानिश अजीज के चुनाव प्रचार हैदराबाद के मीम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रचार किया था । दानिश अजीज का कहना है यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक षड्यंत्र है जिसका खुलासा मै बहुत जल्द करुगां ।

Exit mobile version