हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, स्पीकर ने सुनाया बड़ा फैसला

0
103
Spread the love

Congress MLAs Suspended : हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी गई है। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कांग्रेस की याचिका पर ये फैसला सुनाया है, जिन विधायकों की सदस्यता रद्द की गई है। उनमें धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल शामिल हैं।

स्पीकर ने दलबदल कानून के तहत ये फैसला सुनाया है और सभी को अयोग्य करार दिया. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा, ”विधानसभा में बजट पारित करने के समय ये विधायक मौजूद नहीं थे। मैनें उनको अयोग्य घोषित कर दिया है। ये विधायक किसी और पार्टी से जीतते हैं और किसी और विधायक को वोट करते हैं.”

बता दें कि इन विधायकों ने मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट किया था। इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हार का सामना करना पड़ा।

ये बागी विधायक इस समय हरियाणा के पंचकूला में रिजॉर्ट में ठहरे हैं। इस बीच कांग्रेस ने उन्हें मनाने की भी कोशिश की. ये सभी छह नेता बुधवार को शिमला गए थे, लेकिन ये सभी बीजेपी नेताओं के साथ नजर आए. इसी दौरान बजट पर वोटिंग हुई. बजट के दौरान ये सभी विधायक गैरमौजूद थे. कांग्रेस ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया था. इसी के उल्लंघन को लेकर स्पीकर के सामने कांग्रेस ने याचिका लगाई. इसपर बुधवार को सुनवाई हुई. अब स्पीकर ने फैसला सुनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here