सोरखा एक्सटेंशन कॉलोनी में बैठक 

0
28
Spread the love

नोएडा।  सोरखा एक्सटेंशन कॉलोनी में प्रस्तावित सामुदायिक केंद्र बारात घर पर कॉलोनी वालों ने मिलकर एक मीटिंग रखी, जिसका मुख्य कारण था यहां की डीलरों और जमीन के मालिकों द्वारा लोगों के घरों पर जाकर बार-बार उन्हें परेशान करना डीलरों द्वारा खसरा नंबर 877. 819.582 603. के लोगों की गलत खसरा और गलत रजिस्ट्री की गई थी बार-बार इन जमीन मालिकों  से रिक्वेस्ट कर रहे हैं रजिस्ट्री के पेपर सही करवा दिया जाये लेकिन हमारे बीच में प्रीति यादव उनका भाई राहुल यादव सचिन यादव स्वर्गीय  महेंद्र यादव स्वर्गीय पुत्र धर्मपाल यादव  आकर लोगों के बीच में आकर आश्वासन दिया आप लोगों की रजिस्ट्री मौके पर खसरा नंबर जो भी है उसे सही कराया जाएगा लोगों ने अपनी  बात रखी बार-बार रजिस्ट्री चेक करवाने के नाम पर लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए और जो भी गलत कर रहा है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।


आज की मीटिंग में कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया एवं अपने-अपने विचार रखें  इसमें सभी लोग एक मत होकर यह निर्णय किए हैं कि जिस जमीन का जो भी खसरा नंबर गलत है अगर सही तय समय पर जमीनों का खसरा नंबर सही नहीं करवाते हैं/ गलत कराने वाले लोगों खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो भी डीलर भू माफिया लोगों के खाली प्लांट को पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी जमीनों पर लगातार कब्जा कर या करा रहे हैं/ जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से कई बार की गई है/ उनके खिलाफ एक बार फिर से जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी जाएगी।

कॉलोनी के मुख्य सदस्य

ग्रामीण विकास समिति के वरिष्ठ नेता सलाहकार लायक हुसैन जी  मुख्य सलाहकार धर्मवीर सोलंकी जी श्यामानंद झा जी अध्यक्ष हरगोविंद सिंह जी गोपी जी एडवोकेट अनुज त्यागी जी राजकुमार उर्फ खिलाड़ी मनोहर जी मनोज त्यागी जी राजकुमार जी, सत्यपाल चौहान , टीटू, परमीत जी के अलावा बहुत महिलाएं एवं पुरुष  उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here