
ऋषि तिवारी
नोएडा। सोमवार 13 मई 2024 को भारतीय किसान यूनियन मंच का एक प्रतिनिधिमण्डल नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डा. लोकेश एम से मिलने पहुंचा। लगातार किसानों के हो रहे शोषण और उनके विरुद्ध गलत एफआईआर दर्ज करने के विरुद्ध में मीटिंग रखी गई।
पिछले लगभग 10 महीने से इन्होंने किसानों का एक भी काम नहीं किया तथा लगातार किसानों को आश्वासन देते रहे। किसान बोर्ड रूम में बैठे थे और वह पिछले दरवाजे से नोएडा अथॉरिटी से बाहर चले गए इससे किसानों में आक्रोश पैदा हुआ और किसान सीईओ डॉक्टर लोकेश एम महोदय के ऑफिस के सामने जाकर बैठ गए और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के खिलाफ नारेबाजी की। नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी महेंद्र प्रसाद जी कहने पर पुनः बोर्ड रूम में बैठ गए और नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन मनोज सिंह से मीटिंग कराने की मांग रखी। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि वर्तमान सीईओ की कार्यशैली से किसान पूर्ण रूप से असंतुष्ट हैं तथा वह केवल किसानों को टरकाने की बात करते हैं और कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है।
नए सीईओ के चार्ज लेने के समय आश्वासन दिया गया था कि किसानों के कामों में गति आएगी परंतु इसके विपरीत किसानों के कामों को बिल्कुल बंद कर दिया क्या है। अधिग्रहण व नक्शा नीति के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में खूब शोषण हो रहा है और आए दिन अखबारों में भ्रामक खबरें निकली जा रही हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोष व्याप्त है। जल्द ही चेयरमैन साहब से मीटिंग करके किसनों की स्थिति से अवगत कराया जाएगा और अगर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा तो नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम की होगी।
अपने कामों को करने के लिए अब किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है अगर नोएडा प्राधिकरण चलेगा तो किसानों के काम करने के साथ चलेगा केवल बिल्डरों और पूंजीपत्तियों के लिए नहीं। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान सूरज प्रधान गौतम लोहिया प्रमोद त्यागी अशोक चौहान आशीष चौहान विक्रम यादव प्रिंस भाटी रिंकू यादव भंवर सिंह रोहतास चौहान तेज सिंह चौहान राकेश चौहान मुनेश प्रधान रोहित शर्मा नरेश चौहान विमल त्यागी राजवीर चौहान कवित गुर्जर विजयपाल चौहान सुरेंद्र फौजी लोकेश चौहान आदि किसान मौजूद रहे।